16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इनामी माओवादी दुर्योधन के सरेंडर करने से संगठन को लगा झटका, बिरसेन को सबजोन का जिम्मा

नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष माओवादी मिथिलेश दा उर्फ दुर्योंधन महतो उर्फ अवधेश अपनी पत्नी ननकी कोड़ा उर्फ सुजाता के सरेडर करने से संगठन का बड़ा झटका लगा है. माओवादी के बैकफुट पर आते ही संगठन ने जिलगा सबजोन का जिम्मा निर्भय उर्फ बिरसेन उर्फ रघुनाथ हेंब्रम को दिया है.

Jharkhand Naxal News: नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष माओवादी मिथिलेश दा उर्फ दुर्योंधन महतो उर्फ अवधेश अपनी पत्नी ननकी कोड़ा उर्फ सुजाता के साथ सरेंडर करने के बाद 25 लाख के इनामी माओवादी निर्भय उर्फ बिरसेन उर्फ रघुनाथ हेंब्रम को उतरी छोटानागपुर जोनल कमेटी के अंतगर्त जिलगा सबजोन का जिम्मा मिला है. माओवदी निर्भय उर्फ बिरसेन संगठन में सैक का सदस्य है. वह गिरीडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के जरीडीह गांव के रहने वाला है.

कोरोना से पीड़ित था माओवादी मिथिलेश दा उर्फ दुर्योंधन महतो

शीर्ष माओवादी मिथिलेश दा उर्फ दुर्योंधन महतो कोरोना और मलेरिया से पीड़ित था. कई बार संगठन को सूचित कर उचित इलाज के लिए गुहार लगाया था, लेकिन संगठन की ओर ध्यान नहीं दिए जाने पर वह नाराज था. दूसरी ओर बढ़ती उम्र भी मिथिलेश पर भारी पर पड़ रहा था. इतना ही नहीं परिवारिक दबाव भी था.

जिलगा जोन में माओवादी बैकफुट में

शीर्ष माओवादी मिथिलेश दा उर्फ दुर्योंधन महतो उर्फ अवधेश पत्नी संग पुलिस के समक्ष सरेंडर के बाद जिलगा जोन में संगठन बैकफुट में आ गया है. इससे पहले माओवादी कारू यादव की मुंबई में गिरफ्तारी से माओवादी मिथिलेश दा उर्फ दुर्योंधन महतो पूरी तरह से टूट चुका था.

Also Read: झारखंड के इनामी माओवादी दुर्योधन महतो ने संगठन छोड़ा, गद्दार घोषित, 53 लाख रुपये गबन करने का है आरोप

जिलगा सबजोन में 22 हथियारबंद माओवादी बचे हैं

सूत्रों ने बताया कि जिलगा सबजोन में अब मात्र 22 हथियारबंद माओवादी बचे है. जिसमें सात महिला माओवादी शामिल है. 15 जनवरी की रात ही शीर्ष माओवादी मिथिलेश उर्फ दुर्योंधन महतो संगठन का लगभग 53 लाख नगद और 83 हजार का मोबाइल सहित डिजिटल उपकरण के साथ फरार हो गया है. फरार होने के बाद संगठन ने उसे निलबिंत कर गद्दार घोषित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें