Jharkhand news, Bokaro news : ललपनिया (नागेश्वर) : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के महुवाटांड थाना क्षेत्र स्थित गागपुर निवासी 70 वर्षीय चुन्नूलाल सोरेन बीमार हैं. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण निजी अस्पताल में इलाज नहीं करा पा रहे हैं. दवा खरीदने तक का पैसा इनके परिवार के पास नहीं है. श्री सोरेन झारखंड आंदोलनकारी हैं. अपना पूरा जीवन सूदखोरी, महाजनी के खिलाफ आवाज बुलंद करने के साथ जल, जंगल और जमीन बचाने में लगा दिया.
70 वर्षीय चुनूलाल सोरेन खपरैल मकान में रहते हैं. 2 साल पहले लकवा से ग्रसित हो गये थे. अार्थिक तंगी के कारण समुचित इलाज नहीं करा पाये. श्री सोरेन अलग झारखंड राज्य आंदोलन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये हैं. लेकिन, आज दवा और इलाज के लिए मोहताज हैं.
श्री सोरेन 15 वर्षों तक शहीद रामदास साेरेन स्मारक समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं. श्री सोरेन के 3 पुत्र शिक्षित बेरोजगार हैं. पुत्र बिरजू सोरेन ने कहा कि भले ही सरकार से मिलने वाला अनाज समय पर मिल जा रहा है, पर पैसे के अभाव में पिताजी का इलाज सही से नहीं करा पा रहे हैं.
2 साल पहले एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया था. डॉक्टरों के बताये दवा आज भी चल रहा है. दवा के लिए हर महीने करीब 5 हजार रुपये की जरूरत होती है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पिछले 3 महीने से दवा भी नहीं खरीद पाये हैं.
इस दौरान आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच, बोकारो जिला इकाई के प्रतिनिधियों ने बीमार श्री सोरेन को संस्था की ओर से सहयोग करने के अलावा अन्य लोगों से सहयोग करने की अपील की है. इधर, झारखंड आंदोलनकारी श्री सोरेन की बीमारी की खबर पाकर गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने जल्द इलाज कराने का आश्वासन दिया है.
Posted By : Samir Ranjan.