लाइव अपडेट
इन फिल्मों को भी राष्ट्रीय पुरस्कार
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार निर्णायक मंडल के प्रमुख एन चंद्रा ने कहा कि उन्होंने फिल्मों को पुरस्कार देने का निर्णय “भगवान के तौर पर नहीं बल्कि अभिभावक के तौर पर” लिया. सामाजिक फिल्मों की श्रेणी में मराठी फिल्म “आनंदी गोपाल” को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया. राष्ट्रीय एकता के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार “ताजमहल” को दिया गया और सबसे अधिक लोकप्रिय तथा सर्वाधिक मनोरंजक फिल्म की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार तेलुगु फिल्म “महर्षि” को दिया गया. पहली फिल्म का इंदिरा गांधी पुरस्कार मलयाली फिल्म हेलेन को दिया गया, जिसका निर्देशन एम. जेवियर ने किया है.
सुशांत की 'छिछोरे'
सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे में श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन समेत कई कलाकार नजर आए थे. यह सुशांत की आखिरी फिल्म थी जो थियेटर्स में रिलीज हुई थी. इसके बाद उनकी दो फिल्में ड्राइव और दिल बेचारा आई. हालांकि दोनों फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई थी.
कंगना रनौत चौथी बार नेशनल अवॉर्ड
कंगना रनौत को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म मणिकर्णिका और पंगा में उनके दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया. कंगना को चौथी बार यह अवॉर्ड मिला है. इससे पहले उन्हें फिल्म फैशन (सपोर्टिंग एक्ट्रेस), क्वीन (सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री) और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.
धनुष को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
तमिल फिल्म असुरण के लिए धनुष को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
मनोज वाजपेयी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
एक्टर मनोज वाजपेयी को फिल्म 'भोंसले' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता को दिया गया.
Tweet
कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार. उन्हें मणिकर्णिका और पंगा के लिए ये अवॉर्ड दिया गया.
Tweet
सुशांत की छिछोरे बेस्ट फिल्म
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार.
Tweet
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (67th national film awards) का आयोजन आज यानी सोमवार को शाम 4 बजे से किया जा रहा है. इन पुरस्कारों की घोषणा 3 मई 2020 को होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे आगे बढ़ाना पड़ा था.