बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की पहली फिल्म लगान को 20 साल पूरे हो गए हैं. इस कल्ट फिल्म ने न केवल भारतीय फिल्मों के लैंडस्केप को बदल दिया बल्कि आमिर खान प्रोडक्शंस (Aamir Khan Production) की पहली सिनेमाई पेशकश भी थी. लेकिन हाल ही में एक इंटाव्यू में आमिर खान ने बताया कि वो कभी भी फिल्म निर्माता नहीं बनना चाहते थे. उन्होंने इसकी वजहों का भी खुलासा किया है.
इंडियन मीडिया से बात करते हुए 3 इडियट्स एक्टर ने कहा कि, उनके पिता ताहिर हुसैन और चाचा फिल्म निर्माता थे, लेकिन उन्होंने कभी पैसा नहीं कमाया और उनके पिता दिवालिया होने के करीब थे. उन्होंने अपने पिता को आर्थिग तंगी से जूझते हुए देखा था.
हिंदुस्तान टाइम्स ने आमिर खान के हवाले से लिखा, “मैं एक फिल्मी परिवार से आता हूं, मैंने अपने चाचा को फिल्में बनाते देखा है, मैंने अपने पिता को फिल्में बनाते देखा है. मेरे पिता एक बहुत उत्साही निर्माता, एक अच्छे निर्माता थे. उन्हें नहीं पता था कि बिजनेस कैसे करना है, इसलिए उन्होंने कभी पैसा नहीं कमाया. उनके पास केवल प्रॉब्लम्स थे. एक फिल्म को बनाने में आठ साल लगे, दूसरे को तीन साल लगे.”
उन्होंने आगे कहा, “वो कर्ज में डूबे थे और मैंने अपने पिता को भारी फाइनेंशियल संकट से गुजरते देखा है. वो लगभग दिवालिया हो चुके थे और हम लगभग सड़क पर आ गए थे. हम उस समय बहुत छोटे थे. मुझे याद है, फोन बजता था, और लोग फोन करके अपने पैसे मांगते थे. वह उन्हें बताते थे कि उन्होंने फिल्म में पैसे डाल दिए हैं और ये बातचीत तीन-चार साल तक चली.”
उन्होंने उस वक्त को भी याद किया जब उनकी मां ने बताया था कि उसने रात को पिता को कुछ ढूंढते हुए देखा था. जब उन्होंने उनसे पूछा था कि वो क्या ढूंढ रहे हैं, तो उन्होंने कहा था कि वो ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट ढूंढ़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें जल्द ही इस नौकरी की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा, “40 की उम्र में एक आदमी अपनी पत्नी से कह रहा है कि वह अपना ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट ढूंढ़ रहे हैं, यही हमारी स्थिति थी,” उन्होंने कहा, यही कारण है कि वह कभी निर्माता नहीं बनना चाहते थे.
Also Read: Bollywood & TV LIVE Updates : विवादों के बीच नुसरत जहां ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, कही ये बड़ी बात
लेकिन उन्होंने यूं ही लगान बना दीख् क्योंकि उन्हें इसके अलावा कोई और दूसरा काम नहीं मिला. उन्होंने कहा कि तब भी वो इसे लेकर कंफर्म थे कि वो लगान के बाद प्रोडक्शन का काम बंद कर देंगे. हालांकि लगान एक एपिक फिल्म साबित हुई.