Laal Singh Chaddha Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर जैसा क्रेज सोशल मीडिया पर था, वैसा क्रेज सिनेमाघरों में नहीं दिखा. फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा रहा. कलेक्शन की बात करें तो रिलीज के 8 दिन बाद ही फिल्म बहुत मुश्किल से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है. हालांकि आमिर की ये मूवी अबतक उनकी सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी है.
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अबतक मूवी ने 51.89 करोड़ का बिजनेस किया. मूवी का इतना बुरा हाल होगा, ये किसी ने सोचा नहीं था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मूवी शाहरुख खान की फिल्म जीरो को पछाड़कर खान तिकड़ी की अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी बन गई है.
साल 2018 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने रिप्लेस कर दिया. ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी और ये हाल आमिर की मूवी के साथ भी हुआ. आमिर ने जीरो को पीछे छोड़ दिया. लाल सिंह चड्ढा और जीरो को 100 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. हालांकि इस मामले में सलमान खान दूर है क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस कर रही है.
Also Read: Laal Singh Chaddha Review: दिल को छू जाने वाली मासूमियत से भरी है आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा
फिल्म इंडस्ट्री में अबतक की 5 बड़ी डिजास्टर फिल्मों में बड़े स्टार्स की मूवी शामिल है. इसमें अब आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी शामिल हो गई. रणवीर सिंह की 83, बॉम्बे वेलवेट, धाकड़, बेल बॉटम, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, शमशेरा और रक्षा बंधन है. इन फिल्मों को ढंग से थियेटर में दर्शक तक भी नसीब नहीं हुए. बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई थी. फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, मोना सिंह, नाग चैतन्य और अभिनेता मानव विज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री कामिनी कौशल अतिथि भूमिका में हैं.