23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर खान के बेटे जुनैद खान का दिखा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, वायरल हुआ VIDEO

Aamir khan son junaid khan transformation from fat to fit is unbelievable photos viral on social media : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान ट्रांसफॉर्मेशन (Junaid Khan) बॉलीवुड में जल्‍द ही डेब्यू करने जा रहे हैं. वो सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फिल्म 'महाराजा' में नजर आनेवाले हैं.

Junaid Khan transformation photo viral : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) बॉलीवुड में जल्‍द ही डेब्यू करने जा रहे हैं. वो सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फिल्म ‘महाराजा’ में नजर आनेवाले हैं. लेकिन इससे पहले जुनैद अपनी एक तसवीर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन (Junaid Khan Transformation) सबको हैरान कर रहा है. हाल ही में जुनैद अपनी बहन इरा खान और पापा आमिर खान के साथ मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किए गए. जुनैद को कोई पहचान नहीं पाया.

जुनैद खान ने काफी वजन घटाया है और वो टोन्‍ड बॉडी के मालिक हो गए हैं. जुनैद खान वायरल हो रही तसवीरों में हल्‍की मूछों के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्‍लैक कलर की शर्ट और ग्रे कलर की पैंट पहनी है. उन्होंने चश्मा भी पहना है. उन्होंने मास्क भी पहना है. जुनैद की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में आमिर खान और इरा खान भी हैं. उन्‍होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए.

जुनैद खान पहले काफी हेल्दी थे लेकिन अब वो स्लिम-ट्रिम हो गए हैं. जुनैद के इस लुक को देखकर साफ है कि उन्‍होंने बॉलीवुड में डेब्‍यू को लेकर लंबा प्‍लान किया है. उन्होंने अपनी बॉडी फिजिक पर कड़ी मेहनत की है. फिल्‍म में ‘अर्जुन रेड्डी’ की ऐक्‍ट्रेस शालिनी पांडे जुनैद के अपोजिट कास्‍ट की गई हैं.

वहीं फिल्‍म में वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ फेम जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘महाराजा’ फिल्‍म महाराज लिबेल केस पर आधारित हैं. जुनैद अपनी इस डेब्‍यू फिल्म में पत्रकार करसनदास की भूमिका निभा सकते हैं.

Also Read: Roohi Movie Review : ना हंसाती है ना डराती है… बोरिंग है रूही

जुनैद इससे पहले टीवी शो मास्टरमाइंड्स का हिस्सा थे. इसके अलावा डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को भी असिस्ट किया था जब वे आमिर खान के साथ फिल्म पीके की शूटिंग कर रहे थे. जुनैद लगातार खुद से ही कास्टिंग डायरेक्टर्स से मिल रहे थे. साथ ही उन्‍होंने फिल्मों के लिए भी कई ऑडिशन्स दिए थे. आखिरकार उनकी डेब्‍यू फिल्‍म कंफर्म हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें