15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहीं एक्टर मुरली शर्मा की मां, 76 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

murli sharma mother passed away- बॉलीवुड एक्टर मुरली शर्मा (Murli Sharma) की मां पदमा शर्मा का सोमवार को निधन हो गया. उनकी मां की उम्र 76 साल थी. एक्टर की मां का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ. वहीं, पिछले साल ही एक्टर के पिता ब्रजभूषण शर्मा का पिछले साल 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.

Murli Sharma mother passed away: बॉलीवुड एक्टर मुरली शर्मा (Murli Sharma) की मां पदमा शर्मा का सोमवार को निधन हो गया. उनकी मां की उम्र 76 साल थी. एक्टर की मां का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ. वहीं, पिछले साल ही एक्टर के पिता ब्रजभूषण शर्मा का पिछले साल 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.

एबीपी न्यूज से बात करते हुए एक्टर मुरली शर्मा ने बताया, ‘मां बिल्कुल स्वस्थ थीं और उन्हें मामूली ब्लड प्रेशर के अलावा किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं थी. रात 8 बजे के करीब उन्हें हार्ट अटैक आया और वो एक दम से चल बसीं.’

बता दें कि मुरली काफी समय से हिंदी फिल्म उद्योग का हिस्सा हैं. उन्होंने लोकप्रिय फिल्मों जैसे कि ‘मैं हूं ना’, ‘अपहरण’, ‘धमाल’, ‘ढोल’, ‘जाने तू हां जाने ना’, ‘दबंग’, ‘ओएमजी: ओह माय गॉड’, ‘बेबी’, ‘बदलापुर’, ‘एबीसीडी 2’, ‘साहो’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ में अभिनय किया है. कुछ. मुरली ने ‘रविवार’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल 3’, ‘सिंघम’ और ‘गोलमाल अगेन’ जैसी कई फिल्मों में रोहित शेट्टी के साथ काम किया है.

इसके अलावा मुरली ने कई तेलुगू और तमिल फिल्‍मों में काम किया है. एक्‍टर की हालिया रिलीज तेलुगू ऐक्‍शन ड्रामा फिल्‍म Ala Vaikunthapurramuloo में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया. वहीं, दक्षिण में अथिदी, कांतरी, ओसरवेली, धोनी, मिस्टर नुकेय्या, अधिनायकुडु, कृष्णम वंदे जगदगुरुम जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है.

Also Read: नहीं रहे साउथ ऐक्टर चिरंजीवी सारजाह, इस बीमारी की वजह से गई जान

वहीं इससे पहले साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी सारजाह का बेंगलुरु के जयनगर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हुआ था. वो 39 साल के थे. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें सांस संबंधी समस्या थी. वो ध्रुव सारजा के बड़े भाई थे, उनकी पत्नी का नाम मेघना राज था. वे कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज एक्टर शक्ति प्रसाद के पोते थे.

गौरतलब है कि यह साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं रहा है, इससे पहले बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भी 54 साल की उम्र में कुछ दिनों पहले निधन हो गया था. उसके दूसरे दिन ही अभिनेता ऋषि कपूर भी 67 साल की उम्र में निधन हो गया था.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें