17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन में Salman Khan के फार्महाउस पर Jacqueline, बताया- कैसे काट रहीं दिन? देखें ये VIDEO

Jacqueline Fernandez इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अक्सर वो अपनी तसवीरें और वीडियोज फैंस से शेयर करती रहती है. इन दिनों एक्ट्रेस सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस पर हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अक्सर वो अपनी तसवीरें और वीडियोज फैंस से शेयर करती रहती है. इन दिनों एक्ट्रेस सलमान खान (Salman Khan) के पनवेल स्थित फार्महाउस पर हैं. वहां से उन्होंने बहुत ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें जैकलीन बता रही कि वो क्वारंटाइन में अपना समय कैसे गुजार रही हैं. इस वीडियो में वो घुड़सवारी, पढ़ाई, पेड़ों पर चढ़ना और स्नैक्स बनाने जैसी एक्टिविटी कर रही हैं.

Also Read: Video: सलमान खान ने बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में भरकर भेजा राशन, जैकलिन-यूलिया ने सामान उठाने में की मदद

जैकलीन की इस वीडियो की शुरुआत सुबह से होती है, जहां कहीं पंछी चहचहा रहे हैं तो कहीं फार्महाउस में मौजूद अन्य लोग नमाज पढ़ते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए जैकलीन ने इसे उनकी जिंदगी की छोटी सी फिल्म बताया है. वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘मेरी छोटी सी फिल्म, एंजॉय करें.’

लगभग चार मिनट के एक वीडियो में जैकलीन फर्नांडीज नारियल के पेड़ों पर चढ़ती हुईं, घोड़ों को नहलाते, खिलाते और उनकी सवारी करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में कई और जानवर और पक्षी भी दिखाई दे रहे हैं, जिनमें मुर्गियां, छोटी बकरियां और कई स्ट्रे डॉग शामिल हैं जोकि उनके साथ खेल रहे हैं. वह अपने कपड़े धोने, बेरीज़ पर घास में लेटते हुए, किताबें पढ़ते हुए, अपने स्टाफ में काम करने वालों को दोस्त बनाते हुए और बहुत कुछ करते हुए भी दिखाई देती हैं.

इस वीडियो में वह प्रसिद्ध लेखिका अमृता प्रीतम की ”कोरा कागज” पढ़ते हुए भी नजर आ रही हैं. वीडियो में वह क्वारंटाइन को पत्र लिखते हुए भी नजर आ रही हैं. कुछ घंटे पहले ही शेयर किए गए इस वीडियो को 21 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Also Read: अब Salman Khan ने शुरू किया Being Haangryy फूड ट्रक, जरूरतमंदों को इससे पहुंचा रहे राशन

इससे पहले जैकलीन फर्नांडीज ने एक छोटी बकरी के साथ अपनी तसवीर लगाई थी. इस तसवीर में वो बकरी के साथ खेलती नजर आ रही है. जैकलीन ने तसवीर के कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी दोस्त जेनी.’ इस तसवीर को फैंस ने खूब पसन्द किया है. वहीं, बीते दिनों उन्होंने सलमान खान की कई वर्कआउट तस्वीरों को भी शेयर किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें