14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adipurush BO Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर ‘आदिपुरुष’ की हालत खराब, फिल्म की 9वें दिन की कमाई ने किया निराश

Adipurush Box Office Collection Day 9: आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक, कई लोगों ने फिल्म के संवादों जैसे 'मरेगा बेटे', 'बुआ का बगीचा हैं क्या' और 'जलेगी तेरे बाप की' पर निराशा व्यक्त की है. वहीं, फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई.

Adipurush Box Office Collection Day 9: प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार शुरूआत की, लेकिन धीरे-धीरे इसकी कमाई में गिरावट होने लगी. फिल्म को रिलीज हुए नौ दिन हो गए है और शनिवार को मूवी ने कुछ खास कमाई नहीं की. फिल्म के डायलॉग को लेकर काफी विवाद हुआ और उसके बाद लोग फिल्म का बहिष्कार करने की मांग करने लगे. चलिए बताते है नौवें दिन मूवी ने कितना कलेक्शन किया.

आदिपुरुष ने नौंवे दिन कितनी कमाई की?

आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक, कई लोगों ने फिल्म के संवादों जैसे ‘मरेगा बेटे’, ‘बुआ का बगीचा हैं क्या’ और ‘जलेगी तेरे बाप की’ पर निराशा व्यक्त की है. हालांकि उनमें से कुछ डायलॉग को बदल दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने नौवें दिन 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया. अबतक टोटल कमाई 268.55 करोड़ रुपये हुई है.

जानें आदिपुरुष का हर दिन का कलेक्शन

आदिपुरुष ने ओपनिंग डे पर 86.75 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन इसने 65.25 करोड़, तीसरे दिन 69.10 करोड़, चौथे दिन 16 करोड़, पांचवे दिन 10.80 करोड़, छठे दिन 7.50 करोड़, सातवें दिन 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया. अब शुक्रवार को फिल्म ने महज 3.25 करोड़ रुपये कमाए. बता दें कि इसमें सनी सिंह, देवदत्त नागे, वत्सल शेठ, सोनल चौहान, सिद्धांत कार्निक और तेजस्विनी पंडित है.

Also Read: बड़े पर्दे पर फिर नहीं दिखेगी मुन्ना भाई-सर्किट की जोड़ी! अरशद वारसी ने Munna Bhai 3 पर दिया चौंकाने वाला बयान

अजय देवगन को मिला था ये रोल

आदिपुरुष में रावण के किरदार में सैफ अली खान भले ही नजर आ रहे हो, लेकिन मेकर्स की पहली पसन्द अजय देवगन थे. dnaindia की रिपोर्ट के मुताबिक ओम राउत यह भूमिका सैफ को नहीं, बल्कि अजय को देना चाहते थे. निर्माताओं ने अभिनेता से संपर्क किया लेकिन उन्होंने रावण की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो बिजी शेड्यूल के कारण अजय ने इस रोल को ना कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें