16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adipurush: भगवान राम के किरदार में छा गए प्रभास, जानें टीजर कब आएगा सामने, रिलीज डेट भी हुआ अनाउंस

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का पहला लुक आज जारी हो गया है. पोस्टर में प्रभास दमदार अंदाज में नजर आ रहे है. पोस्टर के साथ बताया गया कि फिल्म कब रिलीज होगी. फिल्म में कृति सेनन, सीता के रोल में दिखेंगी.

Adipurush first look: साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की मूवी आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज था. फिल्म में प्रभास के लुक को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें सोशल मीडिया पर थी. अब फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इसमें प्रभास धनुष पकड़े दिख रहे है. इसपर यूजर्स खूब सारे रिएक्शन दे रहे है.

आदिपुरुष का फर्स्ट लुक

फिल्म आदिपुरुष का फर्स्ट लुक आज सुबह रिलीज कर दिया गया. फिल्म का पोस्टर अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में शेयर किया गया है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, अयोध्या में सरयू नदी तट पर एक जादुई यात्रा शुरू करने के लिए हमसे जुड़ें. आदिपुरुष का पहला पोस्टर और टीजर 2 अक्तूबर को शाम 7:11 बजे जारी होगा. फिल्म आगले साल 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

प्रभास का लुक

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास, आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम के रोल में दिखेंगे. पोस्टर में एक्ट्र धोती पहने दिख रहे है. उनके लंबे बाल है. वो घुटनों के बल बैठकर आसमान की तरफ धनुष किए हुए है. इसपर एक इंस्टा यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, जय श्री राम. एक अन्य यूजर ने लिखा, वॉव. एक औऱ यूजर ने लिखा, फिल्म का इंतजार है.

Also Read: Ram Navami पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का नया वीडियो वायरल, राम के किरदार में दिखे प्रभास, VIDEO

जानें स्टारकास्ट के बारें में

फिल्म में कृति सेनन, सीता के रोल में दिखेंगी. जबकि सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाएंगे और सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में नजर आएंगे. बता दें कि आदिपुरुष 12 जनवरी, 2023 को आईमैक्स और 3डी में रिलीज होगी. वहीं, इससे पहले निर्देशक ओम राउत ने ‘आदिपुरुष’ से जुड़ा एका वीडियो पोस्ट किया था. इसमें लिखा था, उफनता वीरता का सागर, छलकती वात्सल्य की गागर. जन्म हुआ प्रभु श्रीराम का, झूमें नाचे हर जन घर नगर. बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें