22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adipurush: विहिप ने किया ‘आदिपुरुष’ का विरोध, कहा- भगवान राम का ऐसा चित्रण करना हिंदू धर्म का मजाक…

विश्व हिंदू परिषद (VHP) की संभल इकाई के प्रचार प्रमुख अजय शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि जिस तरह से आदिपुरुष में भगवान राम, रावण और लक्ष्मण को चित्रित किया गया वह हिंदू धर्म का मजाक है.

प्रभास और सैफ अली खान की आनेवाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. रामायण के किरदारों पर आधारित इस फिल्‍म को लेकर अब विश्व हिंदू परिषद ने नाराजगी जताई है. बुधवार को विश्व हिंदू परिषद ने ‘आदिपुरुष’ के टीजर में भगवान राम, लक्ष्मण और रावण के चित्रण पर आपत्ति जताते हुए दावा किया कि यह “हिंदू समाज का मजाक” है. संगठन ने निर्माताओं को यह भी चेतावनी दी कि फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा.

हिंदू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा

विश्व हिंदू परिषद (VHP) की संभल इकाई के प्रचार प्रमुख अजय शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि जिस तरह से आदिपुरुष में भगवान राम, रावण और लक्ष्मण को चित्रित किया गया वह हिंदू धर्म का मजाक है. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आगे कहा कि, “हिंदू समाज के मूल्यों का मजाक उड़ाया गया है. हिंदू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.”

रावण का किरदार धार्मिक ग्रंथों के अनुरूप नहीं है

बता दें कि, ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं. यह अगले साल रिलीज होने वाली है. अजय शर्मा ने कहा कि जिस तरह से रावण को चित्रित किया गया था वह रामायण और संबंधित धार्मिक ग्रंथों के अनुरूप नहीं था. उन्होंने कहा, “विहिप इस फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होने देगी.” केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड पर नाराजगी जताते हुए विहिप नेता ने कहा कि बोर्ड मनमानी और गैरजिम्मेदाराना तरीके से काम कर रहा है.

Also Read: KBC 14: अभिषेक को अचानक सेट पर देखकर रो पड़े अमिताभ बच्चन, बेटे को लगा लिया गले, VIDEO
किरदारों के लुक पर भी उठ रहे सवाल

उन्होंने कहा, “अगर बोर्ड अपने कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम नहीं है, तो सरकार को इसे भंग कर देना चाहिए.” ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म का टीजर रविवार को अयोध्या में लॉन्च किया गया था. टीजर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर इसकी आलोचना हो रही है. सेलेब्स भी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं. उनके लुक को लेकर भी सवाल खड़े किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें