20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘विक्रम वेधा’ से भिड़ेगी ‘पोन्नियिन सेलवन’, बॉक्स ऑफिस पर होगी इन फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर

कोरोनाकाल के बाद से बॉलीवुड मुश्किल दौर से गुजर रहा है. यूं कहें कि सितारों का स्टारडम फीका पड़ने लगा है. एक तरह ओटीटी ट्रेंड हावी है, तो दूसरी ओर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जादू हिंदी दर्शकों पर भी ऐसा चल गया है कि बॉलीवुड से लोग नजरें फेरने लगे हैं.

गुजरे आठ महीने बॉलीवुड के लिए बेहद बदनसीब साबित हुए हैं. कोरोना काल के संकट से जूझने के बाद इंडस्ट्री की मुश्किलें इस साल और भी गहरा गयी हैं. बीते आठ महीने में मुश्किल से दो से तीन फिल्में ही सफलता की कसौटी पर खरी उतर पायी हैं. मतलब साफ है कि 99 फीसदी फिल्में नकार दी गयी हैं. अब देखना है कि आखिर के चार बचे महीने में बॉलीवुड की किस्मत बदल पाती है या नहीं. प्रस्तुत है इस मामले पर विशेष रिपोर्ट…

बचे महीनों में बॉलीवुड में क्लैश का क्लेश

कोरोनाकाल के बाद से बॉलीवुड मुश्किल दौर से गुजर रहा है. यूं कहें कि सितारों का स्टारडम फीका पड़ने लगा है. एक तरह ओटीटी ट्रेंड हावी है, तो दूसरी ओर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जादू हिंदी दर्शकों पर भी ऐसा चल गया है कि बॉलीवुड से लोग नजरें फेरने लगे हैं. साल के बचे चार महीनों में बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्में टिकट खिड़की पर जोर आजमाइश के लिए उतरेंगी. बहुत हद तक इन फिल्मों पर इंडस्ट्री का दांव लगा हुआ है. अब देखना है कि ये फिल्में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर साबित होंगी या नहीं. ये फिल्में कौन-कौन-सी हैं, डालते हैं इन पर एक नजर.

इन फिल्मों के बीच होगी टक्कर

टिकट खिड़की पर फिल्मों के क्लैश पर खूब क्लेश मचता आया है. साल के आखिरी चार महीने में भी दिलचस्प क्लैश दिखने वाला है. इस साल टिकट खिड़की पर बहुत कम फिल्में आपस में टकरायी हैं. खास है कि दो फिल्मों में से एक ही फिल्म कभी चली, तो कभी दोनों का ही डिब्बा गुल हो गया. कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूलभुलैया 2’ के साथ कंगना रनौत की ‘धाकड़’ का मुकाबला हुआ, लेकिन ‘धाकड़’ बेहद कमजोर साबित हुई, तो वहीं अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ और आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का हश्र किसी से छिपा नहीं है.

बाकी के इन चार महीनों में जिस बॉक्स ऑफिस पर क्लैश की सबसे ज्यादा चर्चा है, वह है साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की हिंदी रीमेक (रितिक रोशन और सैफ स्टारर) संग मणि रत्नम की बिग बजट फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1’, जो भारत के इतिहास में चोल साम्राज्य की कहानी है. इस पैन इंडिया फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आयेंगी. ये दोनों बॉक्स ऑफिस पर नवरात्र के दिनों में 30 सितंबर को आपस में टकरायेंगी. दीवाली पर फिल्मों की भिड़ंत का इतिहास पुराना रहा है. इस दीवाली भी यह परंपरा बरकरार रहनेवाली है.

साल में 4 से 5 फिल्में देनेवाले अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ का मुकाबला अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा व रकुल प्रीत स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ से 24 अक्तूबर को होनेवाला है. नवंबर में जो क्लैश बॉलीवुड में टेंशन को बढ़ानेवाला है, वह अनुभव सिन्हा निर्देशित राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर अभिनीत भीड़ और अजय देवगन की सफल फिल्म ‘दृश्यम’ का सीक्वल ‘दृश्यम 2’ होगी. नवंबर में अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने ‘बॉयज गैंग’ के साथ निर्देशक विशाल भारद्वाज की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ को 4 नवंबर को चुनौती देने जा रही है. विशाल की फिल्म को उनके बेटे आसमान भारद्वाज डायरेक्ट करेंगे.

2 दिसंबर को आयुष्मान खुराना की ‘एन एक्शन हीरो’ की भिड़ंत देशभक्ति के रंग में रंगा फिल्म ‘पिप्पा’ से होगी. त्योहारों को भुनाने का बॉलीवुड सानी रहा है. ऐसे में साल के आखिरी फेस्टिवल और उससे जुड़ी छुट्टियों को बॉलीवुड कैसे मिस कर सकता है. यह क्रिसमस बहुत खास होने वाला है, क्योंकि एक नहीं, बल्कि तीन फिल्मों की आपस में भिड़ंत है. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शेट्टी निर्देशित व रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘सर्कस’ की है. दूसरी फिल्म टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत पार्ट 1’ है. तीसरी फिल्म कैटरीना कैफ व विजय सेतुपति की ‘मैरी क्रिसमस’ है.

सोलो का भी है दांव

बड़े बैनर और स्टारकास्ट की फिल्मों की टिकट खिड़की पर भिड़ंत ही होगी, ऐसा जरूरी नहीं है. कई बहुप्रतिक्षित फिल्मों की सोलो रिलीज भी इन चार महीनों में है. कुछ दिनों पहले ही रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ को टिकट खिड़की पर सोलो रिलीज मिली है. अक्तूबर और नवंबर महीने में अमिताभ बच्चन की दो फिल्में टिकट खिड़की पर सोलो दांव खेलने वाली हैं. 7 अक्तूबर को ‘गुडबाय’, तो 11 नवंबर को राजश्री बैनर वाली ‘ऊंचाई’. 25 नवंबर को ‘स्त्री’ की टीम ‘भेड़िया’ से डराने और हंसाने को तैयार है. वरुण धवन इस फिल्म का चेहरा हैं. टिकट खिड़की पर सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म ‘अंतिम’ ज्यादा कमाई नहीं कर पायी है. सलमान और इंडस्ट्री की उम्मीदें अब उनकी अगली रिलीज फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पर टिकी हैं. दिलचस्प बात यह है कि ये साल की आखिरी फिल्म भी होगी.

Also Read: स्वरा भास्कर को अबतक क्यों नहीं मिला उनका ‘प्यार’, एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को ठहराया जिम्मेदार
2022 की अब तक की सफल फिल्में

द कश्मीर फाइल्स : 287 करोड़ (सुपर हिट)

भूल भुलैया 2 : 182 करोड़ (सुपरहिट)

गंगूबाई काठियावाड़ी : 126 करोड़ (औसत, क्योंकि यह एक बड़े बजट की फिल्म थी)

बड़े बैनर और बड़े स्टारकास्ट के साथ-साथ कई फिल्में इन चार महीनों में बॉक्स आफिस पर प्रदर्शित होंगी. खास बात यह है कि ये चार महीने फेस्टिवल्स से भरे हैं. फेस्टिवल्स मतलब छुट्टियां. टिकट खिड़की पर सबसे ज्यादा कमाई पूरे साल इन्हीं चार महीनों में सबसे ज़्यादा होती आयी है. उम्मीद है कि इस बार ये फेस्टिव सीजन इंडस्ट्री के लिए भी फेस्टिवल का माहौल ले आये और एक के बाद एक फिल्में टिकट खिड़की पर सफल हों.

– कोमल नाहटा, ट्रेड विश्लेषक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें