11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अजय देवगन ने मोबाइल बंद कर दिया है…’ केआरके ने भोला की गिरती कमाई को लेकर एक्टर पर कर दिया ऐसा कमेंट

केआरके उर्फ कमाल आर खान ने ट्वीट किया, मेरे सूत्रों के मुताबिक, #भोला के डिजास्टर रिजल्ट के बाद अजय देवगन डिप्रेशन में चले गए हैं और उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया है. अजय ₹100 करोड़ सप्ताहांत कारोबार की उम्मीद कर रहे थे जो नहीं हुआ.

KRK on Ajay Devgn: अजय देवगन की फिल्म भोला की कमाई में सोमवार को गिरावट देखी गई. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन मात्र 5 करोड़ का कलेक्शन किया. वीकेंड पर फिल्म ने 44 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. अब केआरके ने एक बार फिर भोला का मजाक उड़ाया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि भोला की कमाई को देखकर अजय देवगन डिप्रेशन में चले गये हैं और उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर दिया है.

अजय देवगन डिप्रेशन में चले गए हैं

खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके उर्फ कमाल आर खान ने ट्वीट किया, मेरे सूत्रों के मुताबिक, #भोला के डिजास्टर रिजल्ट के बाद अजय देवगन डिप्रेशन में चले गए हैं और उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया है. अजय ₹100 करोड़ सप्ताहांत कारोबार की उम्मीद कर रहे थे जो नहीं हुआ. बॉलीवुड के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि अजय हर दूसरे अभिनेता की सफलता से जलते हैं.


यह एक ब्लॉकडस्टर है

एक और ट्वीट में केआरके ने लिखा, मेरी समीक्षा पर कुल 5 लाख बार देखा गया. अजय देवगन की फिल्म #भोला फेसबुक और यूट्यूब पर. यानी मेरी ईमानदार समीक्षा लगभग 20 लाख लोगों तक पहुंच चुकी है. और फिल्म बन गई ब्लॉकडस्टर! काफी सही है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, आज सोमवार को #भोला ने क्रैश कर ₹3.90 करोड़ बटोरे! यह एक ब्लॉकडस्टर है! बता दें कि केआरके लगातार भोला पर निशाना साध रहे हैं.


Also Read: Bholaa के विलेन दीपक डोबरियाल इस एक्ट्रेस संग पर्दे पर करना चाहते हैं रोमांस, अजय देवगन नाम सुनकर हुए हैरान
ऐसी है भोला की कहानी

भोला की कहानी एक पिता (अजय देवगन )की है, जो दस साल बाद जेल से रिहा होकर अपनी बेटी से मिलने जा रहा है, जो कि एक अनाथालय में है, लेकिन कहानी में कुछ ऐसे मोड आ जाते हैं कि ड्रग माफिया का गिरोह उसके राह का रोड़ा बन जाता है. भोला की राह मुश्किलों से भरी है. उसकी राह में अड़चनें है और हर पल उसका सामना मौत से होता है. क्या वह ड्रग माफिया के गिरोह को उनके अंजाम तक पहुंचा पाएगा. यही आगे की कहानी है. भोला का किरदार जेल में क्यों था. कहानी के विलेन निठारी (विनीत कुमार ) से उसके गुज़रे अतीत का भी कनेक्शन है. फिल्म के आखिर में अभिषेक बच्चन भी नजर आते हैं, मतलब साफ है सीक्वल अगर बनता है, तो भोला और अभिषेक बच्चन के किरदार में भिड़ंत होनी तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें