13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन के लिए चार्टर फ्लाइट बुक करने वाली खबरों पर भड़के अक्षय कुमार, बोले- ये खबर सारी हदें पार कर…

Akshay Kumar- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने रविवार को इन खबरों को खारिज कर दिया कि लॉकडाउन के बीच उन्होंने अपनी बहन और उनके परिवार के लिए विशेष चार्टर्ड उड़ान बुक की थी. अभिनेता ने चेतावनी दी कि वह ऐसी भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने रविवार को इन खबरों को खारिज कर दिया कि लॉकडाउन के बीच उन्होंने अपनी बहन और उनके परिवार के लिए विशेष चार्टर्ड उड़ान बुक की थी. अभिनेता ने चेतावनी दी कि वह ऐसी भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

Also Read: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्‍ब’, इतने करोड़ में बिके राइट्स

अक्षय ने ट्वीट कर लिखा, ये खबर शुरुआत से अंत तक गलत है. इसमें कहा गया है कि मैंने अपनी बहन और उसके दो बच्चों के लिए चार्टर फ्लाइट बुक कराई है. मेरी बहन लॉकडाउन के बाद से ही कहीं किसी यात्रा के लिए नहीं गई है ना उसके दो बच्चे हैं. उसे एक ही बच्चा है. मैं इसको लेकर कानूनी कार्रवाई करूंगा. गलत तथ्यों पर आधारित ये खबर सारी हदें पार कर रही है. यह एकदम मनगढ़ंत खबर है.”

बता दें कि ऐसी खबरें थी कि अक्षय ने अपनी बहन अलका भाटिया, उनके दो बच्चों और घरेलू सहायिका के लिए दिल्ली से मुंबई के लिए उस वक्त उड़ान की व्यवस्था की, जबकि हवाई यात्रा पर रोक लगी हुई थी.

Also Read: अक्षय कुमार की ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ के अलावा ये बड़ी फिल्‍में OTT प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज!

वहीं, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के राइट्स एक ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा खरीदे जा चुके हैं और फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 125 करोड़ रुपए ने खरीदा है. एक ट्रेड एनालिस्ट ने इस खबर की पुष्टि की और कहा, ‘यह सच है कि फिल्म का अब हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा. फिल्म ऑनलाइन रिलीज होगी.’

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी. अक्षय कुमार की ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ तमिल हॉरर-कॉमेडी मुनि 2: कंचना की रीमेक है. फिल्म में अक्षय एक ऐसे शख्स के रूप में हैं, जिसके पास एक ट्रांसजेंडर भूत है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें