13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल का किरदार निभायेंगे अक्षय कुमार, रेस्क्यू ऑपरेशन में बचायी थी लोगों की जान

पर्दे पर जसवंत सिंह गिल की सम्मानजनक भूमिका निभाने के अवसर से अभिभूत अक्षय कुमार ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आपका आभारी@ जोशी प्रल्हाद जी, भारत के पहले कोयला खदान बचाव मिशन को याद करने के लिए- आज ही के दिन 33 साल पहले. यह एक ऐसी कहानी है जैसी कोई और नहीं!'

अक्षय कुमार जल्द ही दर्शकों के सामने एक भारतीय नायक की बहादुरी पेश करेंगे. इसमें सुपरस्टार माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की रियल लाइफ स्टोरी को स्क्रीन्स पर दर्शाने के लिए लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिन्होंने बहुत मुश्किल परिस्थितियों में 1989 में कोयला खदान में फंसे माइनर्स को बचाया था. यह भारत का पहला कोल माइन रेस्क्यू है. उनका लुक भी जारी कर दिया गया है.

यह एक ऐसी कहानी है जैसी कोई और नहीं!

पर्दे पर इस तरह की सम्मानजनक भूमिका निभाने के अवसर से अभिभूत अक्षय कुमार ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आपका आभारी@ जोशी प्रल्हाद जी, भारत के पहले कोयला खदान बचाव मिशन को याद करने के लिए- आज ही के दिन 33 साल पहले. मेरा सौभाग्य है कि मैं #SardarJaswantSinghGill जी का किरदार अपनी फ़िल्म में निभा रहा हूं. यह एक ऐसी कहानी है जैसी कोई और नहीं!’


वास्तव में सम्मान और सौभाग्य की बात है

निर्माता वाशु भगनानी ने इसे अपनी फिल्म के माध्यम से इस कहानी को प्रदर्शित करने में सक्षम होने के लिए एक सम्मान और विशेषाधिकार बताया. उन्होंने कहा, “आज के दिन स्वर्गीय सरदार जसवंत सिंह गिल को याद करते हुए, जिन्होंने बहुत कठिन परिस्थितियों में रानीगंज की कोयला खदानों में फंसे माइनर्स की जान बचाई थी. हमारी अगली फिल्म में उनके वीरतापूर्ण अभिनय को प्रदर्शित करना वास्तव में सम्मान और सौभाग्य की बात है.”

टीनू सुरेश देसाई करेंगे निर्देशन

दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई करेंगे, जिन्होंने पहले अक्षय कुमार के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म रुस्तम में काम किया था. पूजा एंटरटेनमेंट, निर्माता वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा लीड किए जाने वाला सबसे बड़े और पायनियर फिल्म प्रोडक्शन हाउस में से एक है – स्टूडियो कुछ बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं को सपोर्ट कर रहा है. इसने पहले हमें कुली नंबर 1, बीवी नंबर 1, आरएचटीडीएम, बड़े मियां छोटे मियां, फालतू, जवानी जानेमन जैसी कुछ और शानदार फिल्में दीं है.

Also Read: ”आमिर खान के अकाउंट में 500 रुपये भेजना चाहिए”, लाल सिंह चड्ढा के एक्टर मानव विज ने क्यों कहा ऐसा…?
2023 में रिलीज होगी फिल्म

यह शानदार कहानी 2023 में रिलीज के लिए तैयार है, हालांकि अभी तारीख का खुलासा नहीं किया गया है. इसी साल जुलाई में अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जब टीम लंदन में फिल्म की शूटिंग कर रही थी. इसमें अक्षय को अपने सरदार लुक को पूरा करने के लिए मोटी दाढ़ी और पगड़ी पहने हुए दिखाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें