9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अली फजल और ऋचा चड्ढा ने कर ली है गुपचुप शादी? एक्टर के इस कमेंट ने खींचा फैंस का ध्यान

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) साल 2020 में ही शादी करनेवाले थे लेकिन महामारी ने उनकी सभी तैयारियों पर पानी फेर दिया. कुछ दिन पहले ऋचा चड्ढा ने इस साल के आखिर में शादी के बंधन में बंधने के अपने प्लान का खुलासा किया था.

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) साल 2020 में ही शादी करनेवाले थे लेकिन महामारी ने उनकी सभी तैयारियों पर पानी फेर दिया. कुछ दिन पहले ऋचा चड्ढा ने इस साल के आखिर में शादी के बंधन में बंधने के अपने प्लान का खुलासा किया था. इस बीच दोनों की शादी की अफवाहों ने खूब लोगों का ध्यान खींचा है. अब अली फजल ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरीज में कुछ संकेत दिए हैं जिससे फैंस मान रहे हैं कि इस जोड़ी ने गुपचुप शादी कर ली है.

कुछ घंटे पहले ही अली फजल ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अली ने ऋचा को बेगम कहकर बुलाया है, तो वहीं ऋचा ने भी इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए अली को मियां कहा है. इसके बाद से ही फैंस ऐसे कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है. वो इस पोस्ट पर कमेंट कर दोनों से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने शादी कर ली है.

अली ने कैप्शन में लिखा, ‘जब हम लोगों को अच्छा जीवन जीने के लिए तैयार करते हैं. टेलीफोन उठा लो बेगम, फोन उठ जा फोन सिम सिमा सिम फोन. शहर बदल जाते है. मशरूफियतें जकड़ लेती हैं, सफर मोहब्बत के मामले में आपको और भी तैनात कर देता है. पेचीदे मामले हैं मामले हैं भैया, और ये मुठभेड़ कायम रहें यही दुआ है. लेकिन तुमसे बिन मतलब बातें करने में जो लुत्फ उठाता हूं. या जो आनंद मिलता है लेकिन वो शायद ही कहीं मुमकिन है.’

Also Read: ऐश्वर्या संग रोमांटिक डेट पर मालदीव में थे अभिषेक बच्चन, कैंडल लाइट डिनर को बताया था ‘बकवास’

अली ने आगे लिखा, ‘शक्ल पर एक बेगैरतों वाला सुकून सा छा जाता है. हां कभी कभी अपने आप से गुफ्तगू छिड़ जाता है आइनों के दरमियान, लेकिन वो अहंकार है एक तरह का अपने आप में. उस पर चर्चा ना ही करें तो बेहतर. शायद कभी राजनीति में उतरना पड़े तो काम आएगा. फिलहाल आप पे डोरे डालते रहूंगा. लिखित में दिए हैं. ओके गुडबाए फियांस!! अबे फोन उठा.’

अली फजल ने जैसे ही अपनी पोस्ट के माध्यम से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ छेड़खानी की, ऋचा ने तुरंत उसे जवाब दिया और कहा कि उसे उसका फोन नहीं मिला. कमेंट सेक्शन में जाकर उन्होंने लिखा, “हाहाहा फोन मिल नहीं रहा था याद है? अगर मैं आपको कहूं प्यारे मियां तो लोग सोचेंगे कि ये एक सजा है, लेकिन सबकुछ मजे में हैं.’

गौरतलब है कि, ऋचा चड्ढा और अली फजल साल 2012 में फुकरे के सेट पर मिले थे. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई और फिर दोनों एकदूसरे से प्यार कर बैठे. अली ने ऋचा को रोमांटिक डिनर के लिए बाहर ले जाने के बाद मालदीव में एक एकांत द्वीप पर प्रपोज किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें