12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणबीर कपूर संग अस्पताल पहुंची आलिया भट्ट, कपूर खानदान में जल्द आयेगा नन्हा मेहमान! VIDEO

विरल भयानी ने वीडियो शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर और आलिया कपूर को गाड़ी में एचएन रिलायंस अस्पताल में एंट्री करते देखा जा सकता है. इस वीडियो पर प्रशंसक जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

कपूर खानदान में जल्द ही खुशखबरी दस्तक देनेवाली है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने पहले बच्चे की डिलीवरी के लिए एचएन रिलायंस अस्पताल गिरगांव पहुंचे हैं. करीब पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ये कपल इसी साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधे थे. कुछ समय पहले ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था.

अस्पताल पहुंचे रणबीर-आलिया

विरल भयानी ने वीडियो शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर और आलिया कपूर को गाड़ी में एचएन रिलायंस अस्पताल में एंट्री करते देखा जा सकता है. इस वीडियो पर प्रशंसक जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

अप्रैल में की थी शादी

इसी साल अप्रैल में आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग शादी की थी. जून में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उनकी इस घोषणा ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी क्योंकि शादी के एक महीने बाद ही उन्होंने खुलासा किया था. कई लोगों ने अनुमान लगाया कि अभिनेत्री शादी से पहले ही गर्भवती हो गई थी, हालांकि इसे लेकर उनकी बहन ने यूजर्स को करारा जवाब दिया.

रणबीर कपूर ने कही थी ये बात

अपने बच्चे के स्वागत की तैयारी कैसे कर रहे हैं? इस बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर ने पहले बॉलीवुड बबल से कहा था, “अब हमारा झगड़ा हो रहा है क्योंकि इस पर एक किताब है जिसे उसने (आलिया) पढ़ा है और चाहती है कि मैं पढ़ूं, और मैं 30 प्रतिशत हूं. इसके माध्यम से, और मैं उससे कहता हूं, ‘सुनो, किताबें हमें यह नहीं सिखाने वाली हैं कि हम अपने बच्चे की परवरिश कैसे करेंगे, ऐसा होने पर हमें इसका अनुभव करना चाहिए.”

Also Read: VIDEO: एयरपोर्ट पर अपने हमशक्ल को देखकर हैरान रह गये गोविंदा, वीडियो देखकर आप भी खा जायेंगे धोखा
आलिया की आनेवाली फिल्में 

इन सबके बीच इस कपल का शेड्यूल काफी बिजी रहा है. जहां रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र और शमशेरा इस साल रिलीज हुई थी. वहीं आलिया की इस साल कई फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, डार्लिंग्स और ब्रह्मास्त्र शामिल हैं. एक्ट्रेस की आनेवाली फिल्में किटी में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और हार्ट ऑफ स्टोन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें