साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा द राइज ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की. साथ ही इसके डायलॉग लोगों के जुबां पर चढ़ गए थे. फिल्म के दूसरे पार्ट पुष्पा: द रूल की शूटिंग शुरू हो गई है. इस बीच एक बार फिर से मूवी चर्चा में आ गई है. लेकिन क्या आपको मालूम है पहले पार्ट की शूटिंग किस जगह हुई थी.
फिल्म पुष्पा द राइज में घनघोर जंगल और खूबसूरत नजारे दिखे थे. जिसके बाद लोगों के मन में ये सवाल आया था कि इसकी शूटिंग कहां हुई थी. दक्षिण भारत के विभिन्न स्थानों में फिल्म की शूटिंग की गई है. फिल्म का एक बड़ा हिस्सा आंध्र प्रदेश के मरेदुमल्ली के खूबसूरत गांव में फिल्माया गया था. यहां के जंगल बेहद खूबसूरत है. आपको बताते है इस खूबसूरत डेस्टिनेशन के बारे में.
Amruthadhara and Jalatarangini Waterfalls
मरेदुमल्ली बस स्टैंड से लगभग 15 किमी दूर है अमृतधारा झरना, जो बेहद खूबसूरत है. यहां मानसून के समय आप घूम सकते है. यहां पर्टकों के सुविधा के लिए सीढ़ियां, जंगल के रास्ते, बैरिकेड सपोर्ट और पार्किंग की जगह बनाई है. वहीं, इसके अलावा जलतरंगिणी झरना भी यहां काफी पॉपुलर है. ये घने जंगल में विशाल चट्टानों के ऊपर से बहते है.
Bhupathipalem Reservoir
राजमुंदरी – भद्राचलम हाईवे पर मान्यम व्यूपॉइंट है, जहां से मरेदुमल्ली की खूबसूरत घाटियों दिखती है. ये प्रकृति लवर्स के लिए बेहद खूबसूरत जगह है. यहां आते ही आपको प्रकृति से प्यार हो जाएगा और आप इसकी हसीन वादियों में खो जाएंगे. वहीं, Bhupathipalem Reservoir भी पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचते है. यहां आप नौका विहार का आनन्द ले सकते है.
पुष्पा: द रूल की शूटिंग शुरू
गौरतलब है कि सिनेमैटोग्राफर मिरोस्लाव कुबा ब्रोज़ेक ने कुछ दिन पहले अल्लू अर्जुन की फोटो शेयर की थी. तस्वीर में अल्लू अर्जुन व्हाइट टी-शर्ट में शानदार हेयरस्टाइल और दाढ़ी में थोड़े गंभीर नजर आ रहे थे. उन्होंने इसे कैप्शन दिया था, “एडवेंचर शुरू हो गया है … #Pushpa #alluarjun के लिए धन्यवाद.”