9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास को डेट कर रही हैं अमीषा पटेल? ‘गदर’ एक्ट्रेस ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी

'गदर' एक्ट्रेस ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में उसने डेटिंग की अफवाहों का खंडन किया और कहा कि रिपोर्ट पढ़ने के बाद उन्हें हंसी आई. उन्होंने कहा, "मैंने इन खबरों को पढ़ा, और इसे लेकर बहुत हंसी आई.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. अभिनेत्री द्वारा इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक वीडियो शेयर करने के बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया. अब इसे लेकर अमीषा पटेल ने चुप्पी तोड़ी है और डेटिंग की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है.

पूरी बात सिर्फ पागलपन है

‘गदर’ एक्ट्रेस ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में उसने डेटिंग की अफवाहों का खंडन किया और कहा कि रिपोर्ट पढ़ने के बाद उन्हें हंसी आई. उन्होंने कहा, “मैंने इन खबरों को पढ़ा, और इसे लेकर बहुत हंसी आई. पूरी बात सिर्फ पागलपन और मूर्खता से भरी है. मैं अपने दोस्त से इतने सालों बाद मिल रही थी. तो यह सिर्फ एक मुलाकात थी.”

इसकी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं थी

वीडियो के बारे में बात करते हुए अमीषा पटेल ने कहा, “वो मेरे उस गाने से प्यार करते है. यह उनका पसंदीदा गाना है… हमने अभी-अभी एक काम किया है, जिसे एक दोस्त ने रिकॉर्ड किया था. यह बहुत प्यारा निकला, इसलिए हमने इसे पोस्ट किया. इसकी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं थी.”

हम एकदूसरे को कई सालों से जानते हैं

उन्होंने कहा, “हम एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं, जब से मैंने उनके साथ अमेरिका के एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है. मैं पाकिस्तान के अपने ज्यादातर दोस्तों के साथ कॉन्ट्रैक्ट में रही, जो भारत से प्यार करते हैं. अब्बास वहां की फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं और हमारे पास बात करने के लिए और भी बहुत कुछ है.”

अमीषा पटेल ने शेयर किया था वीडियो

अमीषा ने एक प्यारा सा वीडियो साझा किया है जिसमें वो साल 2002 की फिल्म क्रांति के अपने रोमांटिक सॉन्ग ‘दिल में दर्द सा जगा है’ को रीक्रियेट करती नजर आई थीं. इस क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘पिछले हफ्ते बहरीन में अपने सुपरस्टार दोस्त इमरान अब्बास के साथ मस्ती कर रही हूं. मूल रूप से यह मेरी क्रांति w/बॉबी देओल का एक गाना है .. इमरान अब्बास के पसंदीदा गीतों में से एक और मेरा फिल्मीपन है.”

Also Read: Bigg Boss 16: इस बार घर में होंगे चार बेडरूम, सलमान खान के शो को लेकर सामने आई ये डिटेल्स
क्रिएचर 3डी में दिखे थे इमरान अब्बास

बता दें कि, अभिनेता इमरान अब्बास इससे पहले बॉलीवुड में बिपाशा बसु के साथ क्रिएचर 3डी में काम कर चुके हैं. क्लिप देखकर, सबसे पहले कमेंट करनेवाले कोई और नहीं बल्कि इमरान थे. उन्होंने लिखा था, “यह वीडियो आप पर शूट किए गए मेरे सबसे पसंदीदा गीतों में से एक है जिसपर रिकॉर्ड करने में बहुत मज़ा आया. जल्द ही आपको फिर से देखने के लिए उत्सुक हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें