#80saalbemisaalbachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज पूरे 80 साल के हो गए. उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए फैंस ढेरों सरप्राइज तैयार कर रहे हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह कहे जाने वाले बिग बी का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है. उन्हें कोई भी चीज आसानी से नहीं मिली. उन्होंने कई बार फेल होने के बाद आखिरकार सुनहरा भविष्य का स्वाद चखा. आइये बताते हैं आपको उनके जीवन के संघर्षों से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…
अमिताभ बच्चन, जो बॉलीवुड में अपनी सफलता का प्रयास करने से पहले एक रेडियो प्रस्तोता के रूप में उभरना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में ऑडिशन भी दिया था. हालांकि उनकी भारी आवाज के चलते उन्हें उस समय रिजेक्ट कर दिया गया था. उन्होंने कई बार स्टूडियो में जाकर बॉम्बे में भी प्रयास किया, हालांकि कामयाबी हाथ नहीं लगी. उस समय के सबसे पॉपुलर रेडियो जॉकी अमीन सयानी ने बिग बी को हर बार रिजेक्ट कर देते थे. लेकिन कौन जानता था कि ये शख्स एक दिन अपने आवाज से सबको दीवाना बना लेगा. हर जगह रिजेक्ट होने के बाद बिग बी ने कोलकाता की बर्ड एंड शिपिंग कंपनी में एग्जीक्यूटिव के रुप में काम किया था. उन्हें पहली सैलरी 500 रुपए थी. जिसमें से कट-पिट कर उन्हें महज 460 रुपए ही मिला करता था.
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे (Satyajit Ray) अमिताभ बच्चन की आवाज से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी 1977 की फिल्म शत्रुंज के खिलाड़ी (द चेस प्लेयर्स) में कथाकार के रूप में बच्चन की आवाज को लेने का फैसला किया. बच्चन ने 2001 की फिल्म लगान में एक कथाकार के रूप में अपनी आवाज दी, जो एक शानदार हिट में बदल गई. 2005 में, बिग बी ने ऑस्कर-ट्राइंफिंग फ्रेंच डॉक्यूमेंट्री मार्च ऑफ द पेंगुइन में अपनी आवाज दी, जिसका निर्देशन ल्यूक जैक्वेट के माध्यम से किया गया था.
Also Read: अमिताभ बच्चन का हुआ है पुनर्जन्म, दोनों हाथों से लिखने में है एक्सपर्ट,जानिए बिग बी से जुड़ी अनसुनी बातें
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी'(1969) से की थी. हालांकि ये फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. 1979 में, बिग बी ने सुहाग में अभिनय किया, ये फिल्म उस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी. उसी साल, उन्होंने मिस्टर नटवरलाल, काला पत्थर, द ग्रेट गैम्बलर और मंजिल जैसी फिल्मों में भी बिग बी ने कमाल का काम किया. अमिताभ को पहली बार फिल्म मिस्टर नटवरलाल के एक गाने में अपनी गायन आवाज का इस्तेमाल करना था, जिसमें उन्होंने रेखा के साथ अभिनय किया था.