20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Blue Tick को लेकर अमिताभ बच्चन ने एलोन मस्क से भोजपुरी में की ये गुजारिश, कहा- ट्विटर भैया, हाथ जोड़ अब क्या..

अमिताभ बच्चन ने भोजपुरी स्टाइल में एलोन मस्क से ब्लू टिक को लेकर एक रिक्वेस्ट की. उन्होंने लिखा, - ए ट्विटर भैया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसे भी भर दिए हैं हम ... तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस ले लें भैया , ताकि लोग जान जाने की हम ही हैं - अमिताभ बच्चन.

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय हस्तियों में से एक हैं. बिग बी को अपनी राय साझा करना, अपने फैंस के साथ बातचीत करना और समय-समय पर ट्विटर पर अपडेट पोस्ट करना काफी पसंद है. बीते दिनों, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, सलमान खान सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अचानक ट्विटर पर ब्लू टिक मार्क खो दिया, क्योंकि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने सभी खातों से लीगेसी वेरीफाइड ब्लू टिक हटा दिए. अब अमिताभ बच्चन ने इस पर रिएक्शन देते हुए एक मजेदार ट्वीट शेयर किया है.

ट्विटर पर ब्लू टिक हटने के बाद अमिताभ बच्चन ने दी प्रतिक्रिया

नए टर्म्स के अनुसार, केवल ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान करने वाले ही अपने नाम के आगे नीले रंग का चेकमार्क लगा सकेंगे. ट्विटर पर ब्लू टिक खोने वाले कई सेलेब्स में शामिल अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में बिग बी ने ट्विटर को संबोधित करते हुए हिंदी में लिखा कि उन्होंने ट्विटर ब्लू के लिए पहले ही भुगतान कर दिया है और ट्विटर से अपने नाम के ब्लू टिक वापस लगाने का अनुरोध किया है, ताकि लोगों को पता चले कि यह उनका ऑफिशियल अकाउंट है.


एलोन मस्क से बिग बी ने भोजपुरी में की ये गुजारिश

बिग बी ने लिखा, “टी 4623 – ए ट्विटर भैया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसे भी भर दिए हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस ले लें भैया , ताकि लोग जान जाने की हम ही हैं – अमिताभ बच्चन .. हाथ तो जोड़ के लिए रहे हम… अब का, गोड़वा जोड़ लगे??” इस पोस्ट पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”मुस्कावा सबके साथ चिड़िया उड़ खेल रहा है…. हम एक पैसा नहीं देंगे”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”ऐसा है…. अब आपको भी लाइन में लगना पड़ेगा और इंतजार करना पड़ेगा. पहले आप जहां खड़े होते थे, लाइन वही से शुरू होती थी”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बच्चन साहेब उ अंग्रेज हौ केहू क नाही सूनत हौ, दुइ-तीन दिन त इंतेज़ार करईबै करी”.


Also Read: एक-एक कर सभी हमें छोड़कर चले गए… पामेला चोपड़ा को यादकर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel