13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संक्रमित अमिताभ बच्चन खुद कर रहे बाथरूम की सफाई, अपने स्टाफ को लेकर कही ये बात

अमिताभ बच्चन ने लिखा, "... और कोविड 19 के भय के बाद अचानक अभ्यास... अपना बिस्तर बनाने, नहाने के बाद बाथरूम की सफाई करने, फर्श पर पोछा लगाने, आवश्यक प्लग और स्विच को चालू करने, अपना स्वयं का नाश्ता और पेय (चाय और कॉफी) बनाने.

महानायक अमिताभ बच्चन दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार अपने अपडेट्स शेयर कर रहे हैं. अब उन्होंने अपने अलग कमरे से एक नया ब्लॉग पोस्ट साझा किया है. नए पोस्ट में अमिताभ ने बताया कि कैसे कोई अपने स्टाफ और टीम के आदी हो जाता है, जिसमें खुद भी शामिल है. उन्होंने अपनी टीम के एक नए सदस्य को प्रशिक्षित करने में मुश्किल होने के बारे में विस्तार से लिखा और बाद में इस बारे में बात की कि कैसे वह अकेले अपने सारे काम करते रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने लिखा ब्लॉग

अमिताभ बच्चन ने लिखा, “… और कोविड 19 के भय के बाद अचानक अभ्यास… अपना बिस्तर बनाने, नहाने के बाद बाथरूम की सफाई करने, फर्श पर पोछा लगाने, आवश्यक प्लग और स्विच को चालू करने, अपना स्वयं का नाश्ता और पेय (चाय और कॉफी) बनाने, अपने कपड़ों को मोड़कर अलमारी में रखने, कॉल और मोबाइल प्रतिक्रियाएँ, खुद को लेटर तैयार करना … सब… इस समय का जीवन है.”

कर्मचारियों के बारे में लिखी ये बात

लेकिन ऐसा लगता है कि वह जीवन के इस चरण का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने ब्लॉग में आगे लिखा है कि, “और यह उन सभी का सबसे सुखद और संतोषजनक अनुभव है … आपके कर्मचारियों की निर्भरता पर कमी .. और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जैसा कि मैंने पहले भी कई बार कहा है, आपके कर्मचारी पूरे दिन के दौरान क्या करते हैं …जिससे वह सम्मान जो उनका होना चाहिए.” उन्होंने अपने कर्मचारियों का आभार प्रकट किया है.

आपकी चिंताएं और समर्पण एक नदी के समान

इससे पहले दिग्गज अभिनेता ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लिखा था, ‘‘मेरे जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थनाएं करने वाले प्रशंसकों और शुभचिंतकों के प्रति मैं हाथ जोड़कर विशेष आभार व्यक्त करता हूं. मैं हमेशा आपकी उदारता को याद रखूंगा. मेरे स्वास्थ्य के प्रति आपकी चिंताएं और समर्पण कभी न समाप्त होने वाली एक नदी के समान है.”

Also Read: Munawar Faruqui: दिल्ली में रद्द हुआ स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो, जानें क्या है वजह
अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्में 

वहीं अमिताभ बच्चन फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट संग दिखेंगे. वो रश्मिका मंदाना के साथ गुडबाय और प्रभास और कृति सनोन के साथ प्रोजेक्ट के में दिखाई देंगे. इसके अलावा महानायक इस समय कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 को भी होस्ट कर रहे हैं. हालांकि इस समय वो कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. बिग बी को दूसरी बार कोरोना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें