11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने “खाइके पान बनारस वाला” सॉन्ग में की थी इनकी नकल, अब महानायक ने किया खुलासा,VIDEO

अमिताभ बच्चन ने दावा किया है कि उन्होंने 1978 में आई फिल्म डॉन में अपने फेमस सॉन्ग "खाइके पान बनारस वाला" में अपने बेटे अभिषेक बच्चन के डांस स्टेप्स की नकल की थी.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दावा किया है कि उन्होंने 1978 में आई फिल्म डॉन में अपने फेमस सॉन्ग “खाइके पान बनारस वाला” में अपने बेटे अभिषेक बच्चन के डांस स्टेप्स की नकल की थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फैन-निर्मित एक वीडियो साझा किया और कहा कि अभिषेक ‘हमेशा बगल में’ डांस करते थे.

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया खास वीडियो

अमिताभ बच्चन का ये वीडियो “खाइके पान बनारसवाला” गाने का है, लेकिन एक प्रशंसक ने इसे अभिषेक की नवीनतम रिलीज़ दासवी के गाने “मचा मचा रे” पर सिंक किया है. वीडियो के साथ बिग बी ने लिखा, “टी 4266 – कुछ मूव्स अभिषेक की कॉपी थे जब वह एक बच्चा था, वह ऐसे ही डांस करता था… वह हमेशा साइड में रहता था.” अभिषेक ने उनके पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, “हाहा. अभी भी किनारे चल रहा है.

डॉन को डांस में भी पकड़ना मुश्किल है

अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों को यह ट्वीट ‘शानदार’ लगा. उनके इस वीडियों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “हाहा बहुत प्यारा.” एक प्रशंसक ने अमिताभ बच्चन की शैली पर भी टिप्पणी की, जैसा कि उन्होंने लिखा, “डॉन को डांस में भी पक्कड़ना मुश्किल है.” एक और यूजर ने लिखा, “क्या परफॉरमेंस है आपकी. तुमका का बताई भैया…” एक और यूजर ने लिखा, मैं आपका सीक्रेट किसी को नहीं बताउंगा. एक और यूजर ने लिखा, हमेशा सबके लिए फेवरेट.

7 अप्रैल को रिलीज हुई थी फिल्म

अमिताभ ने दसवीं में अभिषेक की दमदार अदाकारी की जमकर तारीफ की है. प्रशंसकों ने भी एक्टर पर प्यार बरसाया है. यह फिल्म 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स इंडिया और जियो सिनेमा पर रिलीज़ हुई है. इसके अलावा यामी गौतम और निम्रत कौर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं, दासवी गंगा राम चौधरी (अभिषेक) की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक “अनपढ़, भ्रष्ट और दिल से देसी” राजनेता है. जेल में उसके सामने एक बड़ी चुनौती आती है.

Also Read: Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer: रूह बाबा बनकर चुड़ैलों को भगा पाएंगे रूब बाबा? कार्तिक आर्यन दिखे अलग लुक में
अमिताभ बच्चन के आनेवाले प्रोजेक्ट्स

बता दें कि, अमिताभ बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग पूरी कर ली है. सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नीना गुप्ता, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, सारिका, परिणीति चोपड़ा और डैनी डेन्जोंगपा भी हैं. इसके अलावा वो रनवे 34 और ब्रह्मास्त्र में नजर आ चुके हैं. रनवे 34 में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी लीड रोल में हैं. ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें