20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘रोक न पाया आंसू…’, ऐश्वर्या और आराध्या के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) की बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya bachchan) कोरोना को हराकर अपने घर जलसा आ गई है. इसकी जानकारी खुद ऐश्‍वर्या के पति और अभिनेता अभिषेक बच्‍चन ने ट्वीट कर दी थी. वहीं, ऐश्वर्या और आराध्या के डिस्चार्ज होने से बिग बी काफी खुश और इमोशनल हैं.

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) की बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya bachchan) कोरोना को हराकर अपने घर जलसा आ गई है. इसकी जानकारी खुद ऐश्‍वर्या के पति और अभिनेता अभिषेक बच्‍चन ने ट्वीट कर दी थी. वहीं, ऐश्वर्या और आराध्या के डिस्चार्ज होने से बिग बी काफी खुश और इमोशनल हैं.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अपनी छोटी बिटिया और बहुरानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर मैं रोक ना पाया अपने आंसू, प्रभु तेरी कृपा अपार, अपरम्पार’. वहीं, बता दें कि फिलहाल अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन अभी अस्पताल में अपना इलाज कर रहा हैं.

इससे पहले अभिषेक बच्‍चन ने खुद ट्वीट कर कहा था,’ आपकी निरंतर प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. हमेशा के लिए प्रेरित. ऐश्वर्या और आराध्या का कोरोना टेस्‍ट निगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वे अब घर पर होंगे. मैं और मेरे पिता मेडिकल स्टाफ की देखरेख में अस्पताल में हैं.’

वहीं, अमिताभ बच्चन अपने पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़े हुए है. वो लगातार नानावटी अस्पताल से अपने पोस्ट शेयर कर रहे है. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो के बैकग्राउंड में बिग बी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता कहते नजर आ रहे हैं. इस वीडियों के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, बाबूजी की कविता के कुछ पल. वो इसी तरह गाया करते थे कवि सम्मेलनों में. अस्पताल के अकेलेपन में उनकी बहुत याद आती है और उन्हीं के शब्दों से अपनी सूनी रातों को आबाद करता हूं.

Also Read: अमिताभ बच्चन को अस्पताल में सता रहा अकेलापन, भावुक वीडियो पोस्ट कर बोले- बाबूजी की…

इससे पहले महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले ‘जलसा’ के बाहर की तस्वीरें साझा की थी. इन तसवीरों में महानायक अपने प्रशंसकों का अभिवादन कर रहे हैं. दरअसल हर रविवार अमिताभ बंगले से बाहर निकलते थे और फैंस का अभिवादन स्वीकार करते थे. लेकिन जलसा के बाहर सन्‍नाटा पसरा है. उन्‍होंने इसका जिक्र किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘अपने हाथ जो आप प्यार और समर्थन में उठाते हैं वो मेरी ताकत हैं. ये मैं अपने अंदर से कभी मिटने नहीं दूंगा. इसलिए भगवान मेरी मदद करें.’

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें