#80saalbemisaalbachchan अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या पर अपनी मां श्वेता बच्चन और दादी जया बच्चन के साथ अपने बचपन के दिनों के बारे में दिलचस्प बातें शेयर की. जब नव्या अपनी मां श्वेता से अपने बचपन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कैसे नव्या किसी भी चीज के लिए रोती थी और नखरे कर सकती थीं. एक बार नव्या ने खुद को बदसूरत कर दिया था क्योंकि उन्होंने उन्हें लिपस्टिक लगाने से मना कर दिया था.
पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में नव्या ने श्वेता और जया से पूछा, “मैं बचपन में कैसी थी?” इसका जवाब देते हुए श्वेता बच्चन ने उन्हें ‘बिग बिजीबॉडी’ और ‘बहुत बड़ा झूठा’ कहा. तुम कभी परेशान नहीं करती थी लेकिन खूब नखरे करती थी.” उन्होंने यह भी कहा कि नव्या किसी भी बात पर तुंरत रो देती थी, जिस पर जया ने तुरंत सहमति जताई.
श्वेता बच्चन ने वो किस्सा साझा किया जब सिमी ग्रेवाल के मशहूर शो रेंडीज़वस विद सिमी ग्रेवाल के एक एपिसोड के दौरान नव्या आना चाहती थीं. नव्या ने चिल्ला कर कहा था कि “मैं आना चाहती थी. मैं जुनूनी थी.” लेकिन चीजों ने एक अलग मोड़ ले लिया जब नव्या अपने नाना अमिताभ बच्चन, मामू अभिषेक बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ कार में बैठ गईं, जब वे शो में जाने के लिए निकल रहे थे.
जया बच्चन ने खुलासा किया, “उसने (नव्या) ने लिपस्टिक लगाई थी और मैंने कहा था कि आप लिपस्टिक नहीं लगा सकते. और मैंने इसे हटा दिया. हे भगवान. तभी नव्या कहने लगी कि मैं बहुत बदसूरत हूं और हमें कार रोकनी पड़ी.” श्वेता ने आगे कहा, “आप हमेशा सबका ध्यान अपनी ओर दिलाना चाहती थीं.” इस खुलासे से नव्या नवेली नंदा बेहद हैरान सी नजर आईं.
Also Read: Uunchai: अमिताभ बच्चन के जन्मदिन से एक दिन पहले फैंस को मिला सरप्राइज, जारी हुआ बिग बी का कैरेक्टर पोस्टर
गौरतलब है कि नव्या, श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी हैं. जबकि उनके भाई अगस्त्य नंदा अपनी पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ के साथ अभिनय की दुनिया में एंट्री कराने के लिए तैयार हैं. हालांकि नव्या की शोबिज में एंट्री करने की कोई प्लानिंग नहीं है. इससे इतर उन्होंने 2020 में आरा हेल्थ नाम से महिलाओं के लिए एक ऑनलाइन हेल्थकेयर पोर्टल की सह-स्थापना की है. वह विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों से जुड़ी हैं और उनका लक्ष्य अपने पिता के बिजनेस में शामिल होना है.