23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Day पर अमिताभ बच्‍चन ने शेयर की ये खास तसवीर, लिखा प्रतिदिन ‘नारी दिवस’…

amitabh bachchan on women s day 2021 shares teji bachchan jaya Aishwayra rai Aaradhya Shweta Bachchan and navya naveli nanda photo says this bud : महनायक अमिताभ बच्‍चन (amitabh Bachchan) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर सोशल मीडिया ट्विटर पर एक खास पोस्‍ट शेयर किया है. उन्‍होंने अपनी फैमिली की सभी महिलाओं की तस्वीरें शेयर कर फैंस को स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है.

Women’s Day 2021 : महनायक अमिताभ बच्‍चन (amitabh Bachchan) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर सोशल मीडिया ट्विटर पर एक खास पोस्‍ट शेयर किया है. उन्‍होंने अपनी फैमिली की सभी महिलाओं की तस्वीरें शेयर कर फैंस को स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है. महानायक ने जो तसवीर साझा की है जिसमें उनकी मां, वाइफ जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय, पोती आराध्या बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्‍होंने एक खास कैप्‍शन भी लिखा है.

अमिताभ बच्‍चन ने लिखा,’ ‘कह रहें हैं आज ‘women’s day’ है ! ऐ ! केवल एक दिन ? नाह ! प्रतिदिन ‘नारी दिवस’.’ उनका ये पोस्‍ट तेजी से वायरल हो रहा है. उनकी इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ हर किरदार में ढल जाती है, खुशियों से घर को सजाती है, वो स्त्री ही है जो दुनिया चलाती है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ माँ वो नोट बुक है, जिसमे औेलाद सब कुछ लिख सकती है, लेकिन माँ सिर्फ प्यार लिखती है.

अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने मिर्जा का रोल प्ले किया था, जिसे बहुत सराहा गया. फिल्म में उनके अलावा आयुष्मान खुराना, विजय राज, जैसे सितारों ने काम किया था. इसके अलावा बिग बी फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इसमें वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में हैं.

वहीं एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान ने भी ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर अपने नवजात बेटे की पहली तस्वीर साझा की. करीना ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. करीना और अभिनेता सैफ अली खान के बड़े बेटे का नाम तैमूर है. अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ ऐसा कोई काम नहीं है जो महिलाएं ना कर सकें। मेरे प्रियजन को महिला दिवस की बधाई.” इस ब्‍लैक एंड व्‍हाइट फोटो में करीना ने बेटे को हाथ में ले रखा है. तसवीर में बेटे का चेहरा नजर नहीं आ रहा है.

Also Read: The Dirty Picture को देखकर ऐसा था विद्या बालन के पेरेंट्स का रिएक्‍शन, एक्‍ट्रेस ने खुद किया खुलासा

वहीं महिला दिवस पर विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका की एक नई तस्वीर साझा की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पत्नी अनुष्का और बेटी वमिका की तसवीर साझा करते हुए एक पोस्ट भी लिखा है. विराट ने अपने पोस्ट में लिखा कि अनुष्का एक मजबूत महिला हैं और वह चाहते हैं कि उनकी बेट वमिका भी उन्हीं की तरह स्ट्रांग बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें