6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cannes में बहू ऐश्वर्या राय, बेटे अभिषेक और आराध्या को साथ में देख खुश हुए अमिताभ बच्चन, शेयर की ये तसवीर

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और पोती आराध्या बच्चन की तसवीर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, पुत्र, बहु, पोती. इसपर उनके बेटे ने कमेंट भी किया है.

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर फैंस के साथ पोस्ट शेयर करने से पीछे नहीं हटते. बिग बी कभी- कभी अपने पोस्ट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते है. लेकिन हर बार एक्टर अपने जवाब से सबका दिल जीत लेते है. इस बार बिग बी ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन और पोती आराध्या बच्चन की तसवीर पोस्ट किया है. साथ ही उन्होंने शानदार कैप्शन भी लिखा है.

अमिताभ बच्चन ने शेयर की तसवीर

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और पोती आराध्या बच्चन की तसवीर शेयर किया है. इस फोटोज पर खूब सारे लाइक्स आ रहे है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, पुत्र, बहु, पोती. तसवीर में ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या कैमरे के सामने पोज देते दिख रहे है.

इस फोटो में स्टनिंग लगी ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और आराध्या ने कांस में लोरियल एनिवर्सरी डिनर पार्टी में शिरकत किया था. इस दौरान ऐश्वर्या शिमरी पिंक आउटफिट में काफी स्टनिंग लगी. वहीं, अभिषेक सूट में नजर आ रहे है और आराध्या रेड फ्रॉक में दिख रही है. बिग बी द्वारा शेयर किए गए फोटो पर अभिषेक ने कमेंट किया, प्रोग्रेस रिपोर्ट.

Also Read: Cannes 2022: पिंक गाउन में ऐश्वर्या राय ने जीता फैंस का दिल, रेड आउटफिट में दीपिका पादुकोण ने लूटी महफिल
यूजर्स के कमेंट

वहीं, इस फोटो पर यूजर्स भी खूब सारे कमेंट्स कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सर आप भी जाए उधर कभी. वो फंक्शन की शोभा बढ़ जाएगी बच्चन साहब. एक यूजर ने लिखा, लवली बच्चन फैमिली. बता दें कि कांस में ऐश्वर्या अपने पति औऱ बेटी के साथ गई है. साल 2002 से एक्ट्रेस वहां लगातार रेड कार्पेट पर नजर आ रही है.

पिंक गाउन में ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय बच्चन कांस के तीसरे दिन पिंक गाउन में दिखी. एक्ट्रेस की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कई फैनपेज ने उनकी फोटोज को पोस्ट किया है. इस ड्रेस में वो किसी हूर परी से कम नहीं लग रही है. अब तक कांस से एक्ट्रेस अपना दो लुक शेयर कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें