बी-टाउन में बीते दिनों फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड फंक्शन हुआ. जिसमें अभिषेक बच्चन को दसवीं के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. बेटे की इस उपलब्धि पर अमिताभ बच्चन काफी खुश हुए और उनकी लगन को खूब सराहा. उन्होंने जूनियर बच्चन की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, “मेरा गर्व.. मेरी खुशी.. आपने अपनी बात साबित कर दी है.. आपका मजाक उड़ाया गया, उपहास उड़ाया गया.. लेकिन आपने बिना किसी टॉम टॉमिंग के चुपचाप, अपनी ताकत दिखाई.. आप सर्वश्रेष्ठ हैं और हमेशा रहेंगे.”
बिग बी बेटे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, सबसे योग्य पुरस्कार .. शाबाश भैयू .. आप सर्वश्रेष्ठ थे और हैं और हमेशा रहेंगे!अंत में .. आपने ईमानदारी से दृढ़ता और विश्वास के माध्यम से अपनी बात साबित कर दी है .. !!और आगे भी बार-बार करते रहेंगे, आपका उपहास किया जा सकता है, लेकिन आपको अनदेखा नहीं किया जा सकता!! अभिषेक बच्चन के फैंस भी अभिनेता को बधाई दी. एक ने लिखा, “आपको बहुत-बहुत बधाई और यह हमेशा ऐसे ही चलता रहे, अभिषेक जी को हमेशा इसी तरह सफलता मिले.”
T 4503 – My pride .. my joy .. you have proved your point .. you were derided , ridiculed mocked .. but you silently without any tom tomming , showed your mettle .. you are and shall ever be the BEST .. ❤️ pic.twitter.com/SaJFGrtABp
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 22, 2022
बता दें कि बच्चन फैमिली में इन-दिनों जश्न का दौर चल रहा है. बीते दिनों अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग जीती थी. तब भी बिग बी ने अपने स्टाइल में टीम की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा, “चैंपियंस चैंपियंस चैंपियंस…जयपुर पिंक पैंथर्स चैंपियन, अभिषेक तुम चैम्पियन हो, आप चुपचाप, समर्पण और संकल्प के साथ, पक्षपातपूर्ण आलोचना के बीच खेलते हैं.. और फिर आप जीत जाते हैं..!!! आप पर बहुत गर्व है.”
a most deserving Award .. well done Bhaiyu .. you were and are and shall ever be the best !
FINALLY .. you have through sincere perseverance and belief .. proved your point .. !!
And shall continue to do so .. time and again ..
You can be derided, but you cannot be ignored !! https://t.co/31W4JKXrn7— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 22, 2022
Also Read: Shark Tank India 2 की टीम के सामने अमिताभ बच्चन ने पिच किया आइडिया, मिला 100 करोड़ के इंवेस्टमेंट का ऑफर
बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों में अभिषेक की तुलना अक्सर उनके पिता अभिताभ बच्चन से की जाती थी. उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. हालांकि, उन्होंने गुरु, युवा, रावण और बंटी और बबली जैसी फिल्मों के साथ सफलता हासिल की. उन्हें हाल ही में ब्रीद: इनटू द शैडोज के दूसरे सीजन में देखा गया था.