19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने बॉडी डबल की मदद लेने से किया इंकार, 79 साल की उम्र में महानायक ने किया ये खतरनाक स्टंट

अमिताभ बच्चन ने शुरुआत दिनों में कई एक्शन सीक्वेंस कर फैंस को हैरान किया है. हाल ही में एक स्टंट करने का मौका मिलने पर महानायक ने बॉडी डबल करने से इनकार कर दिया.

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शुरुआत दिनों में कई एक्शन सीक्वेंस कर फैंस को हैरान किया है. हाल ही में एक स्टंट करने का मौका मिलने पर महानायक ने बॉडी डबल करने से इनकार कर दिया. एक विज्ञापन शूट में दिग्गज एक्टर के लिए एक एक्शन सीक्वेंस के लिए एक स्टंट मैन को रखा गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और कहा कि वह अपने स्टंट खुद करेगा.

अमिताभ बच्चन इस साल अक्टूबर में अपना 80 वां जन्मदिन मनायेंगे. उन्होंने आखिरी मिनट में यह घोषणा करके टीवी विज्ञापन के क्रू मेंबर्स और इसके निर्देशक अमित शर्मा को आश्चर्यचकित कर दिया कि वह स्टंट खुद करेंगे. एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ करने वाले एक्शन डायरेक्टर मनोहर वर्मा ने ईटाइम्स को बताया, “हम बॉडी डबल के साथ तैयार थे लेकिन जब मिस्टर बच्चन सेट पर आए तो उन्होंने निर्देशक से कहा कि वह अपने स्टंट खुद करना पसंद करेंगे. हमें बहुत सी सावधानियां भी बरतनी थीं.”

https://www.instagram.com/p/CaVUM_jB4n1/

इस स्टंट के लिए अमिताभ को एक के बाद एक तीन कड़े कांच के शीशे तोड़ने पड़े, और मनोहर ने याद किया कि अभिनेता ने उनमें से सभी सीन एक टेक में किया. उन्होंने कहा, “श्री बच्चन ने इसे एक समर्थक की तरह स्वीकार किया और यह इस तथ्य का प्रतीक हैं कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. सेट पर मौजूद लोगों को दीवार और जंजीर में उनके गुस्सैल किरदार की याद आ गई.

अमिताभ ने पिछले महीने अपने इंस्टाग्राम हैंडल और अपने टम्बलर ब्लॉग पर विज्ञापन शूट की एक झलक भी साझा की थी. उन्होंने एक तसवीर शेयर करते हुए लिखा था, ’53 साल और 80 साल की उम्र के बाद.. कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो कभी नहीं बदलती..एक्शन.’

Also Read: किम शर्मा और लिएंडर पेस ने ऐसे मनाई डेटिंग की पहली एनिवर्सरी, रोमांटिक डांस करता दिखा कपल, VIDEO

अमिताभ को हाल ही में झुंड, नागराज मंजुले-निर्देशन में देखा गया था, जो 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. वह अगली बार अजय देवगन के निर्देशन में बनी रनवे 34 में दिखाई देंगे, जिसमें अजय, रकुल प्रीत सिंह, अंगिरा धर और आकांक्षा भी होंगी. अमिताभ अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी के साथ भी दिखाई देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें