10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट से फैंस हुए परेशान, महानायक ने लिखा- बहुत काम कर लिया दूसरों के लिए…

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन को झुंड के लिए आलोचकों और दर्शकों से बहुत सराहना और प्रशंसा मिली है. नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित फिल्म विजय बरसे की दमदार कहानी पर आधारित है

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन को झुंड के लिए आलोचकों और दर्शकों से बहुत सराहना और प्रशंसा मिली है. नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित फिल्म विजय बरसे की दमदार कहानी पर आधारित है, जिन्होंने स्लम सॉकर नामक एनजीओ की स्थापना की और सड़कों पर रहने वाले बच्चों को ड्रग्स और अपराध से दूर करके उन्हें फुटबॉल खिलाड़ियों में बदल दिया. लेकिन इस बीच उनके लेटेस्ट ट्वीट ने फैंस को परेशान कर दिया है.

अमिताभ बच्चन ने किया ये ट्वीट

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अब उन्होंने एक ट्वीट किया है कि, “बहुत काम कर लिया , दूसरों के लिए . अब अपने लिए कुछ करने जा रहे हैं.” उनका ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनके इस ट्वीट पर फैन्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक प्रशंसक ने लिखा, “लव एंड हग्स,”. एक और यूजर ने लिखा, “शुभप्रभात गुरुदेव जी. ढेर सारा आदर स्नेह. आप स्वस्थ रहें और मस्त रहें. सदर प्रणाम.” वहीं कईयों ने इच्छा जताई कि वह द कश्मीर फाइल्स पर अपनी प्रतिक्रिया दें.


रनवे 34 को मोशन पोस्टर रिलीज

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की थ्रिलर ड्रामा रनवे 34 का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है. फिल्म इसी 29 अप्रैल को ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मोशन पोस्टर में देवगन और बच्चन स्टाइलिश अवतार में हैं. रनवे 34 में देवगन को पायलट के रूप में दिखाया गया है. बच्चन के किरदार को फिलहाल सीक्रेट रखा गया है. हालांकि देखने में यह अभिनेता किसी जांच अधिकारी की तरह लग रहे हैं.

Also Read: प्रतीक बब्बर ने एमी जैक्सन संग हुए ब्रेकअप पर अब किया खुलासा, कही ये बड़ी बात
इन फिल्मों में नजर आयेंगे बिग बी

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र का पोस्टर पिछले दिनों जारी किया गया था. फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं, इसमें मौनी रॉय विलेन का रोल प्ले करती दिखेगी. इसके अलावा एक्टर ‘रनवे 34’, ‘Uyarndha Manithan’, ‘गुड बाय’, ‘ऊंचाई’ में भी काम कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें