14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amitabh Bachchan: जब अमिताभ बच्चन को मिले थे 4000 KISS वाले वोट, जानिए ये बेहद दिलचस्प किस्सा

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के चाहने वाले पूरी दुनिया में है. सोशल मीडिया पर बिग बी के दीवाने लाखों है. उनसे जुड़े किस्से अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. एक किस्सा आपको बताते है जब उन्हें वोट में 4 हजार किस वाले वोट मिले थे.

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे है. उनका जादू फैंस के सिर चढकर बोलता है. बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और फिल्मों से जुड़े किस्से शेयर करते है. एक्टर कौन बनेगा करोड़पति 14 में भी अपने लाइफ से जुड़े कहानियां बता चुके है. एक किस्सा आपको बताते है जब उन्हें 4 हजार किस वाले वोट मिले थे.

अमिताभ बच्चन को मिले थे 4 हजार किस वाले वोट

कांग्रेस की ओर से अमिताभ बच्चन साल 1984 लोकसभा चुनाव में नेता हेमवती नंदन बहुगुणा के सामने इलाहाबाद से खड़े हुए थे. इस चुनाव में ही बिग बी 4 हजार किस वाले वोट मिले थे. दरअसल, महिला वोर्ट्स ने बैलेट पेपर पर लिपिस्टिक से किस बनाकर वोट डाला था. हालांकि ये 4000 वोट रद्द कर दिए गए थे.

4000 किस वाले वोट किए गए रद्द

4000 किस वाले वोट जब रद्द हो गए तब भी अमिताभ बच्चन ने हेमवती नंदन बहुगुणा को करीब 1 लाख 87 हजार के रिकॉर्ड वोटों से हराया था. अमिताभ बच्चन के प्रति लोगों का ये प्यार आज भी बरकरार है. जब भी वो थोड़े से भी बीमार पड़ जाते है को उनके चाहने वाले काफी परेशान हो जाते है. बिग बी की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है.

Also Read: Amitabh Bachchan Brother: मिलिए अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ से, एक्टिंग से दूर इस फील्ड में करते हैं काम

पिछले साल अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन केबीसी में काफी धूमधाम से मनाया गया. शो का एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें बिग बी इमोशनल दिखते है. इस एपिसोड में बैकग्राउंड में अभिषेक बच्चन की आवाज सुनाई देती है. प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा था, केबीसी के मंच पर कुछ ऐसे पल आये, जो आंसू पोंछते हैं उन अमिताभ बच्चन जी के ही आंखों से आंसू छलक आये.

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों में गुडबॉय शामिल हैं. ये मूवी 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बिग बी फिल्म ऊंचाई में अनुपम खेर, बोमन ईरानी और परिणीति चोपड़ा के साथ भी दिखाई देंगे. उनके पास दीपिका पादुकोण के साथ इंटर्न रीमेक और प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें