16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anand Mahindra हुए जवान के फैन, शाहरुख खान को बताया नेचुरल रिसोर्स, किंग खान ने किया दिल छूने वाला रिप्लाई

एक्शन से भरपूर सीन और प्रतिभाशाली कलाकारों से भरी फिल्म जवान की तारीफ हर कोई कर रहा है. अब इस लिस्ट में बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने ऐसा कुछ कहा है, जिसपर किंग खान रिप्लाई किए बिना रह नहीं पाए.

Jawan: शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड के राजा हैं, क्योंकि उनकी फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. जवान ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सिनेमाघरों में फैंस के दिल खोलकर नाचने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. एक्शन से भरपूर सीन और प्रतिभाशाली कलाकारों से भरी इस मूवी की तारीफ हर कोई कर रहा है. अब इस लिस्ट में बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने ऐसा कुछ कहा है, जिसपर किंग खान रिप्लाई किए बिना रह नहीं पाए.

आनंद महिंद्रा ने शाहरुख खान की तारीफ की

बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने शाहरुख खान की फिल्म जवान देख देख ली है. आनंद महिंद्रा ने जवान देखने के बाद एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “सभी देश अपने प्राकृतिक खनिज संसाधनों की रक्षा करते हैं और उनका खनन करते हैं और आमतौर पर विदेशी मुद्रा कमाने के लिए उनका निर्यात करते हैं. शायद @iamsrk को प्राकृतिक संसाधन घोषित करने का समय आ गया है. इसपर किंग खान रिप्लाई किए बिना रह नहीं पाए. उन्होंने लिखा, “बहुत बहुत धन्यवाद. मैं सिनेमा निर्माण के मामले में अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए अपने छोटे से विनम्र तरीके से प्रयास करता रहता हूं. और आशा है कि एक ‘प्राकृतिक संसाधन’ के रूप में मैं सीमित नहीं हूं! बिग हग सर.”

जवान ने कितनी कमाई की?

जवान बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. ओपनिंग डे पर मूवी ने 75 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन जवान ने 50 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया. अबतक टोटल कलेक्शन 127.50 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 18वीं बंपर ओपनर और ‘पठान’ के बाद साल की दूसरी रिकॉर्ड ओपनर बनकर उभरी. वीकेंड पर फिल्म जबरदस्त कमाई करेगी और ये तेजी से 500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी.

महेश बाबू ने देखी जवान

सुपरस्टार महेश बाबू, जिन्होंने हाल ही में शाहरुख खान को बधाई दी, ने जवान की अपनी समीक्षा सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने शाहरुख, एटली और पूरी टीम की तारीफ की. उन्होंने लिखा, “#जवान… ब्लॉकबस्टर सिनेमा… @Atlee_dir किंग के साथ किंग साइज़ मनोरंजन प्रदान करता है!! अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म लेकर आ रहे हैं… @iamsrk की आभा, करिश्मा और स्क्रीन उपस्थिति बेजोड़ है… वह यहां आग लगा रहे हैं !! जवान अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगा…कितना अच्छा है!! दिग्गजों की सामग्री #नयनतारा.

Also Read: Jawan Box Office: जवान ने पहले दिन 75 करोड़ कमाकर रचा इतिहास, कंगना रनौत बोलीं- शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं

करण जौहर ने शाहरुख खान को कहा सम्राट

वहीं, जवान के ब्लॉकबस्टर होने का दर्जा मिलने पर करण जौहर ने शाहरुख खान की तसवीर अपने इंस्टाग्राम पर लगाकर लिखा, ‘सम्राट.’ वहीं, आईपीएल सीजन के दौरान शाहरुख को प्रभावित करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार रिंकू सिंह ने रिलीज के पहले दिन फिल्म देख ली. रिंकू ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मूवी डे आउट की तसवीरें शेयर कर लिखा, “DND. मेरे पसंदीदा @iamsrk को देखकर मैं आपसे प्यार करता हूं सर.” बता दें कि जवान में शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक विशेष भूमिका में हैं.

Also Read: Google ने मनाया शाहरुख खान की Jawan का जश्न, सर्च कीजिए ‘जवान’ और स्क्रीन पर दिखेगा मैजिक

एजाज खान ने बताया शाहरुख खान संग काम करने का अनुभव

इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में एजाज खान ने जवान में शाहरुख खान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में साझा किया. उन्होंने कहा, “फिल्म में मेरा पहला सीन वास्तव में शाहरुख के साथ था और यह अद्भुत था. मैं अभी भी इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि शाहरुख को संवाद बोलना और उनके साथ ‘देना और लेना’ की ऊर्जा साझा करना कैसा होता है. वह बहुत नेक है. वह बहुत दे रहा है. और वह हर किसी के जीवन को इतना सुंदर बना देता है, जिससे दृश्यों को देखना आसान हो जाता है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें