अनन्या पांडे इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘गहराइयां’ की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं. दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या और धैर्य करवा अभिनीत शकुन बत्रा निर्देशित फिल्म 11 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म रिश्ते, प्यार और धोखे के बीच बुनी गई एक कहानी है. पिंकविला के साथ एक विशेष बातचीत में, हमने अनन्या से पूछा कि वह अपने जीवन में रिश्तों के बारे में क्या सोचती है और क्या करती है.
अनन्या ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो ऐसे रिश्ते में रहना चाहती हैं जिसमें वो खुलकर जी सकें. उन्होंने कहा, ” मुझे ऐसे रिश्ते में रहने की ज़रूरत है जो मुझे बस रहने की इजाजत देता है. मैं अभी बड़ी हो रही हूं. मैं सिर्फ 23 साल की हूं और मैं बहुत कुछ बदलने वाला हूं. जब से मैंने शुरुआत की थी तब से मैं बहुत बदल गया हूं और मैं बदलना जारी रखूंगा और मैं बदलना जारी रखना चाहती हूं. इसलिए मैं किसी ऐसे शख्स के साथ रहना चाहती हूं जो मुझे बदलने और आगे बढ़ने की परमिशन देता है.”
इस इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि रिश्ते उनके लिए क्या मायने रखता है. अनन्या ने कहा, उनके लिए दोस्ती की भावना होना महत्वपूर्ण है, जिसे वह अपने पेरेंट्स चंकी और भावना पांडे के बीच देखकर बड़ी हुई है. एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे लिए, दोस्ती होना भी जरूरी है और यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने अपने पेरेंट्स के बीच देखा है. भले ही उनके बीच बड़े झगड़े हों, फिर भी वो उसके बाद भी हंसते हैं, फिर भी वे एक दूसरे के साथ हर चीज के बारे में बात करते हैं. मुझे लगता है मेरे लिए ये वो चीजें हैं जो मैं एक रिश्ते में चाहूंगी.”
अनन्या पांडे ने कहा, “आप जानते हैं, ईमानदारी से, मुझे ऐसा लगता है कि हम हमेशा रिश्तों के बारे में सोचते हैं कि जीवन में एक प्यार, आत्मीय रिश्ते की तरह है, लेकिन मुझे ऐसा करने का सौभाग्य मिला है. मेरे सभी उन रिश्तों में मेरे दोस्तों और मेरे परिवार का हमेशा मुझे साथ मिला है. मुझे लगता है कि मैं ऐसे लोगों से घिरा हुई हूं जो सिर्फ मेरा समर्थन करते हैं और मुझसे प्यार करते हैं, चाहे कुछ भी हो, जो मुझे लगता है कि वे बहुत जरूरी हैं.”
Also Read: Balika Vadhu 2: जल्द ऑफएयर होगा शिवांगी जोशी का शो, मेकर्स बोले- कृपया कलाकारों को दोषी न ठहराएं…
अनन्या पांडे ने 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद इसी साल वो पति पत्नी और वो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 65वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार दिलाया. उनकी आनेवाली एक और फिल्म लीगर है जिसमें वो विजय देवरकोंडा के आपोजिट नजर आयेंगी.