Anupam Kher Birthday: फिल्म ‘सारांश’ में अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाले अनुपम खेर (Anupam Kher) आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. अनुपम ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है और उनकी दमदार एक्टिंग का हर कोई फैन है. उन्होंने पर्दे पर गंभीर से लेकर हास्य किरदारों को बखूबी निभाया. लेकिन क्या आप जानते है मिस्टर इंडिया का मोगैम्बो का किरदार जिसे अमरीश पुरी ने निभाया था, इसके लिए पहली पसन्द अनुपम खेर थे.
दरअसल, एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया था कि साल 1987 में शेखर कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में मोगैम्बो के किरदार के लिए वह पहली पसंद थे. अनुपम ने बताया था कि ‘मिस्टर इंडिया’ में मोगैम्बो का किरदार अमरीश पुरी से पहले मुझे ऑफर किया गया था, लेकिन एक-दो महीने बाद फिल्म निर्माताओं ने मेरी जगह इस भूमिका के लिए उन्हें ले लिया.
उन्होंने आगे बताया था कि जब आप किसी फिल्म से निकाले जाते हैं तो सामान्य तौर पर एक कलाकार को बुरा लगता है, मुझे भी लगा था. लेकिन फिर जब मैंने मिस्टर इंडिया देखी तो मुझे लगा कि ये बिल्कुल भी गलत फैसला नहीं था. क्योंकि अमरीश पुरी जी ने जैसा ये किरदार निभाया था वैसा मैं कभी नहीं निभा सकता था.
Also Read: जाह्नवी कपूर ‘रूही’ में स्टनिंग लुक्स से फैंस का धड़का रही दिल, यकीन ना हो तो देखें ये PHOTOS
गौरतलब है कि अनुपम खेर ने वर्ष 1982 में फिल्म ‘आगमन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वर्ष 1984 में वे फिल्म ‘सारांश’ में नजर आये थे. फिल्म में उन्होंने रिटायर्ड व्यक्ति का किरदार निभाया था जिसने अपने बेटे को खोया है. इस फिल्म के उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था.
उन्होंने कई कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर किया जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के साथ उनके पेयर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. दोनों ने ‘डर’ (1993), ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे’ (1995), ‘चाहत’ (1996), ‘कुछ कुछ होता है’ (1998), ‘मोहब्बतें’ (2000) और वीर-जारा (2004) जैसी फिल्मों में साथ काम किया था.