14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराग कश्यप के सपोर्ट में उतरीं एक्‍स वाईफ कल्कि कोचलिन, बोलीं- इस सोशल मीडिया सर्कस को…

anurag kashyap ex wife kalki koechlin defends him against sexual harassment accusations says this bud: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने यौन शोषण के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. अभिनेत्री ने 19 सितबंर को एक ट्वीट कर खुलासा किया कि अनुराग कश्‍यप ने शराब के नशे में उनके साथ जबरदस्‍ती की थी.

Kalki Koechlin supports Anurag Kashyap: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने यौन शोषण के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. अभिनेत्री ने 19 सितबंर को एक ट्वीट कर खुलासा किया कि अनुराग कश्‍यप ने शराब के नशे में उनके साथ जबरदस्‍ती की थी. एक्‍ट्रेस के इन आरोपों के बाद अनुराग ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए और पायल के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया.

इस मामले के सामने आने के बाद तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) सहित कई अभिनेत्र‍ियां उनके बचाव में उतर आईं. हाल ही में अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज ने उनका समर्थन किया था. अब उनकी दूसरी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने खुलकर डायरेक्‍टर का समर्थन किया है.

कल्कि ने ट्विटर पर पोस्‍ट में लिखा,’ इस सोशल मीडिया सर्कस को आप खुद तक न पहुंचने दें. आपने अपनी स्क्रिप्ट्स में महिलाओं की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी है, आपने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ में सम्‍मान का बचाव किया है. मैं इसकी गवाह रही हूं, आपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ में आपने हमेशा बराबर की जगह दी है. आपने तलाक के बाद भी मेरे सम्‍मान की रक्षा की. हमेशा मेरा समर्थन किया.’

Also Read: अनुराग के खिलाफ आज केस करेंगी पायल, डायरेक्टर के वकील ने बताई #MeToo आंदोलन की सच्चाई

कल्कि ने आगे लिखा,’ जब भी मुझे वर्कप्‍लेस पर असुरक्षित किया, आपने मेरा साथ दिया. यह अजीब समय है जहां हर कोई एक दूसरे पर झूठे आरोप लगा रहा है. बिना किसी नतीजे के झूठे दावे कर रहा है. यह खतरनाक है. यह परिवारों, दोस्तों और देश को नष्ट कर रहा है. लेकिन गरिमा का एक स्थान है जो इस वर्चुअल खूनी संघर्ष से परे है, जो आपके आस-पास के लोगों की जरूरतों पर ध्यान देने की जगह है. मुझे पता है कि आप उस जगह से परिचित हैं. मजबूत रहें और जो काम आप करते हैं उसे करते रहें. पूर्व पघत्‍नी की ओर से प्‍यार.’

अनुराग कश्यप के वकील ने जारी किया स्टेटमेंट

अब अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमाणी की ओर से भी आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें निर्देशक का पक्ष रखा गया है. प्रियंका ने अनुराग को लेकर जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा है कि मेरे क्लाइंट के खिलाफ लगाए गए झूठे गए यौन उत्पीड़न के आरोपो के बाद से उन्हें काफी आघात पहुंचा है और आरोपों को बेबुनियाद बताया है. अनुराग कश्यप ने इस स्टेटमेंट को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें