11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने लगाया यौन शोषण का आरोप, जबाव में डायरेक्टर बोले- ‘इतना समय ले लिया…’, जानें पूरा मामला

Anurag Kashyap reply to sexual harassment accusations by payal ghosh : हाल ही में डायरेक्टर अनुराग कश्यप और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग सुर्खियों में छाई हुई थी. अब अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर गंभीर आरोप लगाया है. पायल ने अनुराग पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. पायल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए न्याय के लिए पीएम से गुहार भी लगाई है. जिसके बाद उनकी शिकायत पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान भी लिया. वहीं, कंगना ने भी पायल को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया. अब पायल के इस आरोप पर अनुराग कश्यप ने कई ट्वीट कर जवाब दिया है.

Anurag Kashyap reply to sexual harassment accusations by payal ghosh : हाल ही में डायरेक्टर अनुराग कश्यप और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग सुर्खियों में छाई हुई थी. अब अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर गंभीर आरोप लगाया है. पायल ने अनुराग पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. पायल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए न्याय के लिए पीएम से गुहार भी लगाई है. जिसके बाद उनकी शिकायत पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान भी लिया. वहीं, कंगना ने भी पायल को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया. अब पायल के इस आरोप पर अनुराग कश्यप ने कई ट्वीट कर जवाब दिया है.

अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर लिखा, ‘क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं.’

अनुराग कश्यप ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘बाकी मुझपर आरोप लगाते लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए. मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंजूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी कबूलता हूं. चाहे मेरी पहली पत्नी हो, या दूसरी पत्नी हो या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आई है, या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच.’

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी कीमत पर बर्दाश्त करता हूं. बाकी जो भी होता है देखते हैं. आपके विडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाकी आपको बस दुआ और प्यार. आपकी अंग्रेजी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफी.’

अनुराग कश्यप ने ये भी कहा कि उन्हें चुप रहने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने लिखा, ‘अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. यह बस शुरुआत है. बहुत फोन आ चुके हैं कि नहीं मत बोल और चुप हो जा. यह भी पता है कि पता नहीं कहां कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं. इंतजार है.’

क्या है मामला?

दरअसल, शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए पायल घोष ने लिखा है ‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और बहुत बुरा बर्ताव किया है. नरेंद्र मोदी जी कृपया इसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करें. देश को पता चले कि इस क्रिएटिव आदमी के पीछे एक राक्षस है. मुझे पता है यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है. प्लीज मेरी मदद कीजिए.’

राष्ट्रीय महिला आयोग का ट्वीट

एक्ट्रेस के ट्वीट के बाद से कई लोग इस पर रिएक्ट कर रहे हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि ‘आप अपनी विस्तृत शिकायत हमें भेज सकती हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग इस मामले पर ध्यान देगा.’

पायल के सपोर्ट में कंगना का ट्वीट

कंगना ने भी पायल को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘हर आवाज मायने रखती है.’ अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करो.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें