20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुष्का शर्मा जमकर कर रही हैं Chakda Express के लिए मेहनत, ट्रेन‍िंग ग्रांउड से शेयर की ये VIDEO

अनुष्का शर्मा लेटेस्ट वीडियो में ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ के लिए प्रैक्टिस करते हुए दिखी. उन्होंने ट्रेन‍िंग ग्रांउड का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.

Chakda Xpress: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी आने वाली फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ को लेकर भरपूर तैयारी कर रही हैं. अनुष्का फिल्म में महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करते दिखेंगी. झूलन गोस्वामी के रोल में फिट बैठने के लिए एक्ट्रेस काफी मेहनत कर रही हैं. अब उन्होंने लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है.

अनुष्का शर्मा ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ के लिए प्रैक्टिस करते हुए दिखी. उन्होंने ट्रेन‍िंग ग्रांउड का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसमें एक्ट्रेस बॉलिग, बैटिंग प्रैक्टिस करते दिख रही है. ब्लैक आउटफिट में एक्ट्रेस जमकर तैयारी करती नजर आ रही है. वो हर बारीकी को सीख रही है. वीडियो में वो कभी ग्लव्स पहनती तो कभी ट्रेनिंग करती दिख रही है.

वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन

अनुष्का शर्मा ने वीडियो पोस्ट कर बताया कि इसकी तैयारी कठिन और इटेंस हो गई है. वीडियो में एक्ट्रेस विकेट लेते हुए भी दिख रही है. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, इस फिल्म का इंतजार नहीं कर सकता. एक यूजर ने लिखा, अनुष्का मैम आप कमाल लग रही है. कई यूजर्स ने इसपर फायर इमोजी बनाया.

Also Read: Radhe Shyam Review: प्रभास की फिल्म राधे-श्याम ने किया KRK को इंप्रेस, बोले- हिट होगी फिल्म

‘चकड़ा एक्सप्रेस’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

अनुष्का शर्मा ने इससे पहले भी प्रैक्टिस करते हुए अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ पोस्ट की थी. इसे देखकर फैंस फिल्म के रिलीज डेट को लेकर उनसे सवाल पूछने लगे थे. बता दें कि फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म जीरो में दिखी थी, जिसमें शाहरुख खान थे.

‘चकड़ा एक्सप्रेस’ का टीजर

कुछ समय पहले अनुष्का शर्मा के फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ का टीजर रिलीज हुआ था. टीजर में एक्ट्रेस बंगाली एक्सेंट में एक डायलॉग बोलती दिखी थी. वो कहती दिखी थी, ‘जब जर्सी खुद के नाम का नहीं तो फैन किसके नाम को फॉलो करेगा, किंतु चिंता करो ना, आज जर्सी पे अपना नाम बना लिया और कल अपना पहचान भी बना लेगा’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें