17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामिका को गोद में लेकर आकाश में क्या दिखा रही हैं अनुष्‍का, कोहली के साथ…

Vamika 6 Months: : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) फरवरी में पैरेंट्स बने हैं. अनुष्का ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने वामिका (Vamika) रखा. वामिका के जन्म के बाद से फैंस उसका चेहरा देखने के लिए बेताब है. अब वामिका के 6 महीने होने पर एक्ट्रेस ने कुछ बेहद प्यारी तसवीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं, एक तसवीर में एक्ट्रेस उसे आसमान की ओर दिखा रही है.

Vamika 6 Months: : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) फरवरी में पैरेंट्स बने हैं. अनुष्का ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने वामिका (Vamika) रखा. वामिका के जन्म के बाद से फैंस उसका चेहरा देखने के लिए बेताब है. अब वामिका के 6 महीने होने पर एक्ट्रेस ने कुछ बेहद प्यारी तसवीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं, एक तसवीर में एक्ट्रेस उसे आसमान की ओर दिखा रही है.

वामिका को हुए 6 महीने

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर चार तसवीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें वामिका और विराट दिख रहे है. हालांकि वामिका का चेहरा इस बार भी दिखा नहीं है. तसवीरें शेयर कर कैप्शन में वो लिखती है, उसकी एक हंसी हमारी पूरी दुनिया बदल सकती है, मुझे उम्मीद है कि हम दोनों उस प्यार पर खरे उतर सकते हैं, जितने प्यार से तुम हमें देखती हो, नन्ही परी. हम तीनों को 6 महीने मुबारक.”

अनुष्का ने शेयर की प्यारी तसवीर

पहली तसवीर में अनुष्का लेटी हुई है और वामिका को अपने गोद में लिए हुए है. ऐसा लग रहा है मानो एक्ट्रेस उसे आसमान में कुछ दिखा रही हो. दूसरी तसवीर में विराट अपनी बेटी को गोद में लिए है और वो काफी खुश दिख रहे है. वहीं एक फोटो में केक भी दिख रहा है. इन तसवीरों पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे है.

विराट ने बताया था वामिका का मतलब

बता दें कि जब से वामिका का जन्म हुआ है, तब से फैंस नन्ही परी को देखने के लिए काफी उत्सुक है. ऐसे में ये तसवीरें फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. कुछ समय पहले ही विराट कोहली से एक फैन ने उनसे बेटी का वामिका के नाम का मतलब पूछा था. इसके जवाब में उन्होंने बताया था कि, वामिका, देवी दुर्गा का दूसरा नाम है.

इसके जैसे दिखती है वामिका

वहीं, विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढींगरा से एक यूजर ने वामिका के बारे में सवाल पूछा था कि “क्या आप वामिका से मिली हैं? वो किसकी तरह ज्यादा दिखती है अनुष्का या विराट?’ इस पर उन्होंने कहा था, ‘हां हम मिले हैं और वह एक एंजेल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें