19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pasoori गाने को लेकर अरिजीत सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- थोड़ी गाली खा लेंगे… लेकिन नेक काम करने में कभी…

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के गानों की दुनिया फैन है. उनके हर गाने ब्लॉकबस्टर हो जाते है. हाल ही में सत्यप्रेम की कथा का गाना पसूरी अरिजीत सिंह ने रीमेक किया. अब सिंगर ने इसपर चुप्पी तोड़ी और कहा कि इससे कमाया पैसा वह चैरिटी में देंगे.

अरिजीत सिंह के फैंस उस समय काफी निराश हो गए, जब उन्हें यह पता चला कि सिंगर पाकिस्तानी हिट सॉन्ग ‘पसूरी’ का रीमेक बनाएंगे. इस गाने को लेकर बीते दिनों अरिजीत को जमकर ट्रोल किया गया. साथ ही ये भी कहा गया कि सत्यप्रेम की कथा में ये गाना बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहा है. हर तरफ से आलोचना के बाद, गायक ने कहानी का अपना पक्ष साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. अरिजीत ने कहा, मैंने गाना इसलिए गाया, ताकि वह एक चैरिटी को सपोर्ट कर सकें.

चैरिटी के लिए अरिजीत सिंह ने गाया पसूरी सॉन्ग

जाहिर तौर पर अरिजीत के ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट और स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं. इसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने एक नेक काम को सपोर्ट करने के लिए टी-सीरीज के प्रोड्यूसर्स के साथ यह डील की है. जब एक फैन ने उनसे पूछा कि उन्होंने इस गाने को करने के लिए हामी क्यों भरी. तब सिंगर ने कहा, “मेकर्स ने जरूरतमंद बच्चों के लिए चल रहे स्कूल को साल भर के लिए फंडिंग देने का वादा किया है… यह अधिक महत्वपूर्ण है, थोड़े गाली खा लेंगे.” अरिजीत ने ‘प्रोपेगेंडा’ के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “हम संगीत प्रेमी के रूप में लोगों को किसी कलाकार को अपमानित करते हुए नहीं देखना चाहते. समझ लीजिए ये सब प्रोपेगेंडा है. इंडस्ट्री अपनी सुविधा के हिसाब से एक कलाकार को बनाती और तोड़ती है.”


पसूरी गाने को लेकर ट्रोल हुए अरिजीत सिंह

एक यूजर ने सिंगर से पसूरी गाने को मिल रही प्रतिक्रिया पर दुखी नहीं होने के लिए कहा. उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि आप ‘पसूरी’ गाने के लिए मिल रही प्रतिक्रियाओं से दुखी हैं, आप रीमेक गाने के लिए दोषी महसूस करते हैं, क्योंकि लोग हमेशा तुलना करते हैं. लेकिन यकीन मानिए गाने का एक अलग ही अर्थ है और यह वाकई बहुत अच्छा है,” अरिजीत ने जवाब दिया, “नहीं, नहीं, मुझे हमेशा से पता था कि इसकी प्रतिक्रिया होगी, और मैं बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं.”

Also Read: मुझे भी लोगों ने बहुत कुछ कहा… रिया चक्रवर्ती का छलका दर्द, बताया सुशांत सिंह के बाद कैसे हुई थी लाइफ
पसूरी के बारे में

दरअसल कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी-स्टारर सत्यप्रेम की कथा का रीक्रिएटेड गाना पसूरी बीते दिनों रिलीज हुआ. गाने को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने गाया हैं. वहीं इसका म्यूजिक रोचक कोहली और अली सेठी ने दिया हैं. गाने के बोल गुरप्रीत सैनी और अली सेठी के हैं. ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें