11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्नब गोस्‍वामी के व्‍हाट्सएप चैट लीक ने ऋतिक को बताया ‘बेवकूफ’, कंगना के लिए आपत्तिजनक शब्‍द

arnab goswami whatsapp chat leaked : पत्रकार अर्नब गोस्‍वामी इनदिनों लीक व्हाट्सएप चैट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. दावा किया जा रहा है कि उनका ये व्‍हाट्सएप चैट एक्‍ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर ऋतिक रोशन को लेकर है.

Arnab Goswami Leaked Whatsapp Chat : पत्रकार अर्नब गोस्‍वामी इनदिनों लीक व्हाट्सएप चैट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनका ये व्‍हाट्सएप चैट एक्‍ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर ऋतिक रोशन को लेकर है. इस चैट में वे ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के पूर्व सीईओ पार्थो दास गुप्‍ता से कंगना और ऋतिक के रिश्‍ते को लेकर बात कर रहे हैं. उस दौरान ऋतिक ने अर्नब गोस्‍वामी को एक इंटरव्‍यू दिया था.

इस चैट में अर्णब बार्क के पूर्व सीईओ पार्थदास गुप्ता को ये बता रहे थे कि ऋतिक ने उन्हें ऑफ कैमरा क्या बताया. इसी से जुड़ी बातचीत का व्‍हाट्सएप चैट लीक हो गया है. चैट में अर्नब कह रहे हैं कि, ऋतिक ने उन्‍हें बताया था कि वो आज तक कभी भी कंगना से एक बंद कमरे में नहीं मिले हैं. अर्नब ने कंगना को Erotomania से ग्रसित बताया. जिसपर पार्थदास गुप्ता उनसे पूछ रहे हैं कि इसका मतलब क्‍या होता है.

अर्नब बता रहे हैं कि, कंगना रितिक के लिए ‘सेक्सुअली पोसेस्ड’ है. व‍ह रितिक के लिए पागल हो रही है और हदें पार कर रही हैं. इस चैट में अर्णब ने ऋतिक को ‘बेवकूफ’ भी बताया. उन्‍होंने यह भी कहा है कि कंगना ने लाइन क्रॉस कर ली है और लोग उसका बहिष्‍कार करेंगे, लोग उनका बायकॉट करेंगे. उनका पूरा करियर खत्‍म हो जाएगा.

Also Read: सैफ अली खान की ‘तांडव’ के इस सीन पर हो रहा है बवाल…जानें किस सीक्वेंस को लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय तक पहुंची बात

बता दें कि यह मामला साल 2016 में सामने आया था जब उन्‍होंने ऋतिक को सिली एक्‍स बोल दिया था. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था. उस दौरान ऋतिक ने दावा किया था कंगना रनौत की ईमेल आईडी से 2013 और 2014 में 100 ईमेल मिले थे. उस वक्त साइबर सेल में एक्टर ने शिकायत दर्ज कराई थी. कंगना ने उस समय इसके जवाब में कहा था कि उन्होंने कोई ई मेल नहीं किया था और उनकी आईडी हैक हो गई थी.

हालांकि कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है और उन्‍होंने कई बार मीडिया हाउस से बातचीत में खुलकर कहा है कि वो ऋतिक के साथ रिश्ते में थीं लेकिन उनके द्वारा लगाए आरोप सही नहीं है. कंगना ने यह भी खुलासा किया कि वे ऋतिक के रवैये को लेकर उनके पापा राकेश रोशन से भी मिलने गई थी लेकिन उनसे उन्‍हें कोई मदद नहीं मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें