9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लता मंगेशकर को याद करते हुए आशा भोसले ने शेयर की बचपन की तसवीर, फैंस बोले- उनकी आवाज अमर है…

भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन से पूरा देश सदमे में है. मेलोडी क्वीन ने 6 फरवरी को सुबह 8.12 बजे अंतिम सांस ली.

भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन से पूरा देश सदमे में है. मेलोडी क्वीन ने 6 फरवरी को सुबह 8.12 बजे अंतिम सांस ली. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उनसे जुड़ी यादें साझा कर रहे हैं और अपनी चहेती लता दीदी को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. अब उनकी बहन और महान गायिका आशा भोसले ने अपनी बहन को बचपन की एक पुरानी तसवीर शेयर कर रहे हैं जो तेजी से वायरल हो रही है.

आशा भोसले ने शेयर की लता दीदी के साथ बचपन की तसवीर

इस ब्लैक एंड व्हाइट तसवीर में आशा भोसले को डेस्क पर बैठे देखा जा सकता है और दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को उनके बगल में खड़ा देखा जा सकता है. आशा जी ने फोटो को कैप्शन दिया, “बचपन के दिन भी क्या दिन थे. दीदी और मैं.” इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी शेयर किया है. फैंस इस तसवीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.

यादें जो साथ रह जाती हैं…

आशा भोसले की इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, हम आपके साथ है मैम. लता दीदी हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी. एक और यूजर ने लिखा, यादें … यही तो हैं जो बस साथ रह जाती हैं… अति सुन्दर चित्र. एक यूजर ने लिखा, लता मंगेशकर जी स्वयं साक्षात मां सरस्वती बन गई हैं और अब वो अमर है क्योंकि संगीत भी अमर है उनकी आवाज भी अमर है. एक और यूजर ने लिखा, मां सरस्वती सुरों में विलीन हुई हैं, आप हमेशा अपने गीतों के माध्यम से हमारे दिल में सदियों तक रहेंगी!

मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ अंतिम संस्कार

लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में रविवार शाम साढ़े छह बजे हुआ. बॉलीवुड सितारों से लेकर क्रिकेटरों और राजनेताओं तक, सभी क्षेत्रों के लोगों ने शिवाजी पार्क में भारत रत्नको अंतिम श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वर कोकिला को अंतिम श्रद्धांजलि दी. संगीत उद्योग में एक बड़ा शून्य छोड़ने वाले गायक के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हुए, शाहरुख अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ शिवाजी पार्क में उनके अंतिम दर्शन के लिए गए. सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे.

Also Read: लता मंगेशकर ने जब फिल्मफेयर अवॉर्ड लेने से कर दिया था इंकार, ये थी वजह
भारत रत्न से सम्मानित हैं लता मंगेशकर

लता मंगेशकर के पुरस्कारों के बारे में बात करते हुए, वह तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, सात फिल्मफेयर पुरस्कार और कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं. 1989 में, उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 2001 में, लता दीदी को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार – भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था. उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण, महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, एनटीआर राष्ट्रीय पुरस्कार और एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें