Ayushmann Khurrana : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) कम ही समय में इंडस्ट्री का एि चर्चित चेहरा बनकर उभरे हैं. अब उन्होंने एक और सफलता हासिल कर ली है. आयुष्मान Time 100 Most Influential List में शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हैं. खास बात यह है कि आयुष्मान इस साल लिस्ट में शामिल होने वाले अकेले भारतीय अभिनेता बने हैं. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने उनकी तारीफ की है.
आयुष्मान खुराना ने Time मैग्जीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल होने की खुशी इंस्टाग्राम पर साझा की है. आयुष्मान खुराना के इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें ढेरों बधाई दे रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने एक्टर के लिए एक खास नोट लिखा है.
दीपिका पादुकोण ने लिखा है, ‘मुझे आयुष्मान खुराना उनकी डेब्यू फिल्म ‘विक्की डोनर’ से याद हैं. हालांकि वह मनोरंजन इंडस्ट्री कई और माध्यमों से सालों से ही जुड़े हुए हैं. लेकिन आज आप और हम उनके बारे में जिस वजह से बात कर रहे हैं, वो है उनकी फिल्मों के माध्यम से बहुत ही बेहतरीन किरदारों का प्रभाव. जहां अक्सर पुरुषों के किरदार ‘मर्दानगी’ की निर्धारित सीमाओं में बंधे हैं, वहीं आयुष्मान ने इन सभी परंपराओं को तोड़ते हुए नए किरदार बनाए हैं.’
Also Read: Bollywood Drug News: दीपिका पादुकोण की मैनेजर ने NCB से 25 सितंबर तक मांगी मोहलत, बताया ये कारण
वहीं, टाइम की आधिकारिक वेबसाइट में दीपिका पादुकोण के संदेश में आगे लिखा है, ‘भारत की 1.3 बिलियन से अधिक की आबादी में केवल कुछ ही प्रतिशत लोग अपने सपनों को जिंदा देखते हैं और आयुष्मान खुराना उनमें से एक हैं.’ आयुष्मान खुराना ने यह मुकाम अपनी टैलेंट और कड़ी मेहनत की बदौलत पाया है.
आयुष्मान ने निभाये ऐसे अलग किरदार
बता दें कि, आयुष्मान खुराना ने थोड़े से समय में इंडस्ट्री को कई ऐसी फिल्मों का तोहफा दिया है जो लोगों को कुछ नया सोचने की प्रेरणा देती है. आयुष्मान खुराना ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘विक्की डोनर’ से की थी जिसमें उन्होंने एक स्पर्म डोनर का किरदार निभाया था. इसके बाद वह ‘अंधाधुंन’ में एक अंधे होने की एक्टिंग करने वाले म्यूजिशन का, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में एक गे व्यक्ति का और ‘ड्रीम गर्ल’ में कॉल सेंटर वाली लड़की का किरदार निभा चुके हैं. इसके अलावा उन्हें हल्की कॉमेडी फिल्म ‘बधाई हो’, ‘दम लगा के हईसा’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत चुके हैं.
Posted By: Budhmani Minj