17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बेबी डॉल’ सिंगर कनिका कपूर मई में करेंगी इस दिन शादी, 43 की उम्र में NRI-बिजनेसमैन संग लेंगी सात फेरे

कनिका कपूर ने 20 मई को गौतम संग सात फेरे लेने का फैसला किया है. कनिका ने अपनी शादी की शॉपिंग शुरू कर दी है. कनिका और गौतम एक दूसरे को एक साल से डेट कर रहे है. दोनों शादी लंदन में करने वाले है.

Kanika Kapoor wedding date: बेबी डॉल फेम सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कुछ समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में थी. खबरें थी कि कनिका मई में एनआरआई-बिजनेसमैन से शादी करने जा रही है. अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, उनकी शादी की तारीख भी सामने आ गई है. वो 20 मई को बिजनेसमैन गौतम संग घर बसाने जा रही है.

कनिका कपूर की शादी की तारीख

कनिका कपूर की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग हैं. लेटेस्ट ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कनिका ने 20 मई को गौतम संग सात फेरे लेने का फैसला किया है. कनिका ने अपनी शादी की शॉपिंग शुरू कर दी है. वह अपने तीन बच्चों के लिए भी ढेर सारे नए और प्यारे आउटफिट्स खरीद रही है.

कनिका कपूर की ये दूसरी शादी होगी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कनिका कपूर और गौतम एक दूसरे को एक साल से डेट कर रहे है. दोनों शादी लंदन में करने वाले है. कनिका की ये दूसरी शादी होगी. उनकी पहली शादी एनआरआई बिजनेसमैन राज चंदौक से हुई थी, लेकिन दोनों ने साल 2012 में तलाक ले लिया था. उनके तीन बच्चे भी है.

Also Read: Srinidhi Shetty: जानिए कौन हैं श्रीनिधि शेट्टी, जिसकी मोहब्बत में दीवाने है ‘रॉकी भाई’, PHOTOS

कनिका के गाने

कनिका कपूर कई गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं. फिल्म रागिनी एमएसएस 2 के बेबी डॉल गाने से उन्हें काफी लोकप्रियती मिली थी. ये गाना सुपरहिट हुआ था. इसमें सनी लियोनी थी. इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के लवली और कमली सॉन्ग गाए थे. वहीं, लव लैटर, बीट पे बूटी, दा दा दस्से जैसे गाने गा चुकी है.

सारा तेंदुलकर संग फोटो

कनिका कपूर अपने इंस्टाग्राम पर अपने कॉन्सर्ट की तसवीरें शेयर करती रहती है. वो काफी ग्लैमरस औऱ स्टाइलिश भी है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद खूबसूरत तसवीरें है. कुछ समय पहले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वो सिंगर कनिका कपूर का हाथ थामे नजर आई थी. ये तसवीर काफी वायरल हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें