19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bachchan Family Health Update : नानावती अस्‍पताल में भर्ती बच्‍चन परिवार के स्‍वास्‍थ्‍य में हो रहा सुधार

Bachchan Family Health Update, Amitabh Bachchan, aishwarya rai bachchan, abhishek bachchan, aaradhya bachchan : महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन पर कोविड-19 की तबीयत में अच्‍छा सुधार हो रहा है. यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने शनिवार को दी.

Bachchan Family Health Update : महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन पर कोविड-19 की तबीयत में अच्‍छा सुधार हो रहा है. यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने शनिवार को दी. कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चलने के बाद अमिताभ (77) और अभिषेक (44) 11 जुलाई से नानावती अस्पताल के पृथक वार्ड में हैं जबकि ऐश्वर्या (46) और आठ वर्षीय आराध्या को शुक्रवार रात में इकाई में स्थानांतरित किया गया था.

ऐश्वर्या और आराध्या को कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चलने के लगभग एक सप्ताह बाद अस्पताल में भर्ती किया गया. ऐश्वर्या और आराध्या दोनों मां-बेटी बृहस्पतिवार तक घर पर पृथक थीं.

अस्पताल के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वे सभी (अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या) ठीक हैं. उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है. वे पृथक वार्ड में हैं. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन हो सकता है कि एक या दो दिन अस्पताल में रहें.”

सूत्र ने कहा, ‘‘ऐश्वर्या को खांसी थी. वह अब ठीक हैं. ऐश्वर्या और आराध्या को कुछ दिनों के लिए अस्पताल में रहना होगा.’ संक्रमित होने का पता चलने के बाद से अमिताभ बच्चन नियमित रूप से सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य के बारे में अपने प्रशंसकों को अवगत करा रहे हैं.

Also Read: कंगना रनौत का बड़ा बयान, बोलीं – मैं पद्मश्री लौटा दूंगी, अगर साबित नहीं कर पाई कि सुशांत…

अमिताभ ने शुक्रवार शाम में ट्विटर पर लिखा, ‘‘सुख-दु:ख में आप लोगों ने, हमारे प्रियजनों, शुभेच्छुओं, प्रशंसकों ने हमें ढेर सारा प्यार, स्नेह और दुआएं दी हैं। हम अस्पताल के प्रोटोकॉल और पाबंदियों के हालात में आप सभी के प्रति विनम्रतापूर्वक आभार जताते हैं.”

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार, मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,228 नए मामले सामने आये जिससे यहां कुल मामले बढ़कर 98,979 हो गए. इस महामारी के कारण 62 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,582 हो गई है.

posted by : budhmani minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें