18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलम पिचकारी फेम सिंगर शाल्मली खोलगडे ने फरहान शेख संग की शादी, ऑरेंज कलर की साड़ी में खूबसूरत दिखी गायिका

बॉलीवुड सिंगर शाल्मली खोलगडे ने ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख संग शादी कर ली हैं. सिंगर की शादी की फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.

Shalmali Kholgade wedding: बॉलीवुड में इस समय एक के बाद एक कई सेलेब्स शादी कर रहे है. कुछ दिन पहले ही राजकुमार राव औऱ पत्रलेखा शादी के बंधन में बंधे. उसके बाद लिस्ट में अभी विक्की कौशल और कटरीना कैफ, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन सहित कई नाम शामिल हैं. इस बीच गायिका शाल्मली खोलगडे (Shalmali Kholgade) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फरहान शेख संग शादी कर लिया हैं.

गायिका शाल्मली खोलगडे ने फरहान शेख के साथ 22 नवंबर को ही शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. लेकिन इस बात की जानकारी सिंगर ने आज अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें पोस्ट कर दी. इस शादी में केवल उनके परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. वहीं, दोनों 1 दिसंबर को मुंबई में शादी का जश्न मनाने के लिए एक बड़ी पार्टी करेंगे.

https://www.instagram.com/p/CW5DYi3s5jS/

शाल्मली खोलगडे ने शादी की फोटोज पोस्ट कर अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 22 नवंबर 2021 मेरे जीवन का अब तक का सबसे कीमती दिन है! इस दिन मेरी शादी मेरे परफेक्ट मैच फरहान शेख से हुई. हमने ठीक उसी तरह की शादी की थी जिसकी हमने उम्मीद की थी.. अपने घर के लिविंग रूम में अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ, कुछ आंटी और कजन्स के साथ.

https://www.instagram.com/p/CW5EICMsdiU/

इन तसवीरों में शाल्मली खोलगडे ऑरेंज कलर की साड़ी और स्टाइलिश ब्लाउज पहना हुआ है. सिंगर ने बालों को बांधा हुआ है और वो बेहद सिंपल लेकिन खूबसूरत दिख रही है. वहीं, फरहान शेख ने भी ऑरेंज कलर का कुर्ता पहना हुआ है. तसवीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उन्हें बधाई दे रहे है.

https://www.instagram.com/p/CW5EZbMMzvD/

शाल्मली खोलगडे ने कुछ और तसवीरें पोस्ट की हैं, जिसमें फरहान उनका माथा चूमते दिख रहे है. इसे शेयर कर वो लिखती है, हम अपनी शादी में एक हिंदू और एक मुस्लिम रस्म चाहते थे. फरहान के बहनोई दुआ पढ़ने, निकाह पढ़ने के लिए काफी थे. बता दें सिंगर कई पॉपुलर गाने गा चुकी है, जिसमें ‘मैं परेशां’, ‘दारू देसी’ और ‘बलम पिचकारी’ जैसे सॉन्ग है.

Also Read: Anupamaa: गौरव खन्ना शो ‘अनुपमा’ छोड़ने की बना रहे योजना? लाइव वीडियो में ‘अनुज’ ने किया खुद खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें