12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2 की रिलीज से पहले ‘सकीना’ अमीषा पटेल ने खोली डायरेक्टर अनिल शर्मा की पोल, बोली- न सैलरी दी न…

अमीषा पटेल गदर 2 को लेकर काफी लाइमलाइट में है. इस बीच एक्ट्रेस के कुछ ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. ट्वीट में अमीषा ने फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के मैनेजमेंट को लेकर सवाल खड़े किए है.

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ 9 जून को कुछ सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज किया गया था. इसके साथ ही मेकर्स ने गदर 2 का प्रमोशन शुरू कर दिया था. मूवी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म और उसके कास्ट को लेकर तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. इस बीच सकीना यानी अमीषा ने फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के मैनेजमेंट को लेकर कई सवाल खड़े किए है. साथ ही उनपर आरोप भी लगाया है.

अमीषा पटेल गदर 2 को लेकर काफी लाइमलाइट में है. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म के एक सीन को लेकर फैंस को अपडेट दिया था, जिसे लेकर वो काफी ट्रोल हुई थी. इस बीच एक्ट्रेस के कुछ ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”फैंस के मन में अनिल शर्मा प्रोडक्शंस के संबंध में गदर 2 के लास्ट शेड्यूल को लेकर कुछ सवाल थे, जो मई के अंत में चंडीगढ़ में हुई थी. कुछ सवाल थे कि कई तकनीशियनों जैसे मेकअप आर्टिस्ट, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर और अन्य को अनिल शर्मा प्रोडक्शंस से उनका उचित पेंमेट और बकाया पैसा नहीं मिला. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, हां ये बात सही है. लेकिन @ZeeStudios_ ने सभी बकाया राशि का भुगतान कर दिया.”

https://twitter.com/ameesha_patel/status/1674685853199921155
https://twitter.com/ameesha_patel/status/1674686608510164992

अमीषा पटेल ने ट्वीट में लिखा कि, आवास से लेकर अंतिम दिन चंडीगढ़ एयपोर्ट तक परिवहन से लेकर भोजन के बिलों का पेमेंट नहीं किया गया. कुछ कलाकारों और क्रू मेंबर्स को कार उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे वे फंसे रह गए! लेकिन @zeestudios ने अनिल शर्मा प्रोडक्शंस के कारण हुई सारी दिक्कतों को ठीक किया. एक्ट्रेस ने आखिरी ट्वीट में बताया कि गदर 2 का निर्माण अनिल शर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा था, जो इसे संभालले में फेल हो गई. हालांकि जी स्टूडियोज ने सबकुछ संभाल लिया.


https://twitter.com/ameesha_patel/status/1674688505333809153
Also Read: Gadar 2 को भारतीय सेना ने दिखाई हरी झंडी, सनी देओल-अमीषा पटेल के फिल्म को मिला नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट,डिटेल्स

गदर 2 का गाना हुआ था रिलीज

हाल ही में उड़ जा काले कावा का नया वर्जन रिलीज हुआ था, जो गदर 2 का हिस्सा है. जब गाना पहली बार गदर: एक प्रेम कथा के साथ लॉन्च किया गया था, तब कुछ ही समय में एक प्रेम गीत बन गया था. उड़ जा काले कावा का ओरिजनल सॉन्ग उदित नारायण और अलका याग्निक द्वारा गाया गया था, जबकि नये वर्जन को मिथुन ने रिक्रिएट औऱ रीअरेंज किया है. नये गाने में सकीना और तारा सिंह पुरानी यादों को याद करते दिखते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें