12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bholaa BO Collection Day 1: KRK ने बताया-ओपनिंग डे पर सिर्फ इतनी होगी भोला की कमाई, कलेक्शन जान चौंक जाएंगे आप

अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म भोला का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ था, तब से ही दर्शक इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी बेसब्र थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मूवी पहले दिन 15 करोड़ का बिजनेस करेगी. लेकिन केआरके ने कुछ और बताया है.

Bholaa box office collection day 1: अजय देवगन की फिल्म भोला सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है. फिल्म को काजोल ने फुल पैसा वसूल बताया है. साथ ही अन्य कई क्रिटिक्स मूवी को शानदार बता रहे है. यही नहीं ट्विटर पर यूजर्स सिंघम एक्टर की फिल्म को ब्लॉकबस्टर और मास्टरपीस कह रहे है. कहा जा रहा है कि मूवी पहले दिन तगड़ी कमाई करेगी, लेकिन खुद को फिल्म क्रिटिक्स मानने वाले कमाल रशिद खान उर्फ केआरके कुछ और कह रहे है.

भोला पहले दिन करेगी इतनी कमाई

अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म भोला का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ था, तब से ही दर्शक इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी बेसब्र थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मूवी पहले दिन 15 करोड़ का बिजनेस करेगी. लेकिन केआरके ने ट्वीट कर लिखा, फिल्म भोला की पहले दिन की एडवांस बुकिंग शहजादा भेड़िया और सर्कस के बराबर है. यानी फिल्म पहले दिन 5-8 करोड़ का बिजनेस कर सकती है! लैंडिंग लागत 200 करोड़ है! इसलिए फिल्म रिलीज से पहले ही ब्लॉकडस्टर है.


केआरके बोले- अजय देवगन ने इस बात के लिए किया है मना

एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा, अजय देवगन ने मुझे भोला का रिव्यू नहीं करने के लिए कहा. इसलिए मैं इसका रिव्यू नहीं करूंगा. मेरे दोस्तों और फॉलोअर्स मुझे माफ करें. वहीं, अजय की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, भोला जरूर देखनी चाहिए. पूरा पैसा वसूल! अजय देवगन, मैं पूरे समय ताली बजाते और चियर करती रही.


केआरके ने उड़ाया अभिषेक बच्चन का मजाक

केआरके ने इससे पहले ट्वीट कर लिखा था, ”अभिषेक बच्चन #भोला के आखिरी सीन में आते हैं, जिसका एक ही हाथ है मतलब वो है #शोले का गब्बर सिंह… उन्होंने #भोला 2 में बदला लेने का वादा किया! लेकिन #भोला2 बनेगा कैसे जब #भोला आपदा हो जाएगी.” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, #भोला के टिकट की कीमत 1200 और 900 रुपये है… पागल हो गए हैं अजय देवगन? अजय ने यह कीमत इसलिए रखी क्योंकि #पठान के टिकट की कीमत वही थी, लेकिन अजय भाई, हर 4 टांगों वाला जानवर घोड़ा नहीं होता कुछ गढ़ा भी होता है.

Also Read: Bholaa BO Prediction Day 1: पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’! पहले दिन करेगी धुआंधार कमाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें