17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KRK ने भोला की कमाई का उड़ाया मजाक, कहा- नुकसान सिर्फ अजय देवगन को होगा भूषण कुमार को नहीं क्योंकि…

केआरके अक्सर स्टार्स का मजाक उड़ाते और उनके खिलाफ ट्वीट करते नजर आते हैं. अब उन्होंने भोला को लेकर अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा, भूषण कुमार और अजय देवगन के समझौते के अनुसार, ''भोला का कुल नुकसान अजय देवगन का ही होगा. भूषण को निवेश पर ब्याज मिलेगा.

KRK on Bholaa Loss: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म भोला सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसमें तब्बू और दीपक डोबरियाल फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट देखी गई. भोला को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. ऐसे में फिल्म का मजाक उड़ाने का मौका मिल गया है केआरके को. खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले कमाल आर खान ने अजय देवगन के साथ इस बार भूषण कुमार पर भी निशाना साधा है.

केआरके का भोला को लेकर लेटेस्ट ट्वीट वायरल

केआरके अक्सर स्टार्स का मजाक उड़ाते और उनके खिलाफ ट्वीट करते नजर आते हैं. अब उन्होंने भोला को लेकर अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा, भूषण कुमार और अजय देवगन के समझौते के अनुसार, ”भोला का कुल नुकसान अजय देवगन का ही होगा. भूषण को निवेश पर ब्याज मिलेगा. यानी अजय को लगभग 75 करोड़ का नुकसान होगा!” बता दें कि भोला के प्रोड‍्यूसर अजय देवगन के साथ साथ भूषण कुमार भी हैं.


तीसरे दिन की कमाई को लेकर कही ये बात

भोला ने तीसरे दिन 12 करोड‍़ की कमाई की है. इसे लेकर केआरके ने ट्वीट किया, ‘फिल्म #भोला ने आज कुछ छलांग लगाई और ₹9 करोड़ जमा किए! यानी अजय का घाटा कुछ कम हो रहा है.”


Also Read: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट इस अंदाज में दिखे एकसाथ, फैंस बोले- अरे यार ये स्माइल…
दूसरे दिन भोला का हाल बेहाल

फिल्म ‘भोला’ के ट्रेलर को देखकर फैंस काफी इम्प्रेस हो गए थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू कम होता दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसने 6.50 करोड़ रुपये का बिजनेस दूसरे दिन किया. फिल्म का कुल कलेक्शन अब 17.7 करोड़ हो गया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में इजाफा होगा. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में भोला बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखती है या नहीं. 125 करोड़ के बजट में बनाई गई मूवी ने ओपनिंग डे पर 11.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म भोला तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी संस्करण है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें