16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: सलमान खान की मां सलमा इस वजह से अब नहीं देखती बिग बॉस, भाईजान ने खुद किया खुलासा

बिग बॉस 16 की शुरुआत 1 अक्टूबर से टेलीविज़न पर होने जा रही है. इस सीजन को भी अभिनेता सलमान खान होस्ट करेंगे. सलमान की मानें तो यह सीजन कई मायनों में बीते सीजन्स से काफी अलग होगा. शो का थीम सर्कस है यानी कंटेस्टेंट को कभी अलग एक्सीपीरियंस मिलने वाला है. सलमान खान से हुई बातचीत के प्रमुख अंश..

आगामी 1 अक्टूबर से बिग बॉस सीजन 16 टेलीविज़न पर दस्तक देने जा रहा है. इस सीजन भी अभिनेता सलमान खान इस शो के होस्ट के तौर पर नज़र आएंगे. सलमान की मानें तो यह सीजन कई मायनों में बीते सीजन्स से काफी अलग होगा. सलमान खान से हुई बातचीत के प्रमुख अंश…

बिग बॉस सीजन 16 को लेकर सबसे बड़ी खबर यही आ रही है कि आपकी फीस इस बार हजार करोड़ हो गयी है?

अगर मुझे इतने पैसे मिल जाएंगे, तो मैं अपनी पूरी लाइफ में काम नहीं करूंगा.वैसे एक दिन ऐसा आएगा कि ये फीस भी मिलेगी.अगर ये मिल भी जाए तो मेरे ऐसे बहुत सारे ऐसे खर्चे हैं .वकील की फीस ही ले लीजिए,वहां पर भी सब सलमान खान ही हैं. एक सलमान पैसा लाता है और दूसरा सलमान ले जाता है,मुझे एक हजार करोड़ का वन फोर्थ भी नहीं मिल रहा हैं , ये जो बड़ा चढ़ाकर आपलोग पैसे लिखते हैं. ये इनकम टैक्स और ईडी भी नोटिस करता है.

बिग बॉस का इतने सालों से आप हिस्सा हैं क्या इसने आपकी पर्सनालिटी में किसी तरह का बदलाव लाया है?

मैंने अपने अंदर किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखा हैं. हां बस कोशिश रहती हैं कि अच्छी चीजें ज्यादा करूं और बुरी चीजें कम करूं.(हंसते हुए)यह आसान नहीं होता है.

बिग बॉस के घर कई बार प्रतियोगियों से आपकी अनबन भी हो जाती है,क्या उसका आप पर असर पड़ता है?

मुझ पर असर डालने के लिए और भी कई दूसरी चीजें हैं. मुझे इन सबका असर नहीं पड़ता है.

आप पर ऐसे भी आरोप लगते हैं कि सलमान खान किसी प्रतियोगी को ज़रूरत से ज़्यादा बोल दिया हैं?

कुछ लोग लिमिट के बाहर जाते हैं तो उन्हें लिमिट में लाने के लिए मुझे लिमिट के बाहर जाना होता है क्यूंकि आप लोग शो की एक घंटे की ही फुटेज को देखते हो, जिसमें कई सारी चीज़ें काट के डालनी पड़ती है तो घर के भीतर का पूरा माहौल कैसा है .ये आपको पता नहीं चलता है, कभी ऐसा लगता है कि सलमान में ज्यादा बोल दिया है, पर हमें पता है कि वो किस लेवल तक पहुँच गए थे.ये बताना ज़रूरी होता ही कि वो इंसान अपनी हद पार नहीं कर सकता है.

जैसे नए सीजन की घोषणा होती है कि वैसे ये चर्चा शुरू हो जाती है कि सलमान इस शो को अब नहीं करेंगे,इन खबरों पर आपका क्या रिएक्शन होता है?

वैसे ये लोग मुझे छोड़कर दूसरे के पास चले भी जाए, लेकिन इनके पास मेरा कोई रिप्लेसमेंट नहीं है इसलिए ये मजबूरन मेरे पास ही आते हैं.

आपका भले ही कोई कॉम्पिटिशन ना हो लेकिन क्या बिग बॉस के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ा है?

जितना कॉम्पिटिशन होगा, हमारा लेवल उतना बढ़ेगा. शो का लेवल बढ़ेगा तो टीवी का लेवल बढ़ेगा. कॉम्पिटिशन किसी को बढ़ाता ही है घटता नहीं है. बस ये हेल्थी तरीके से होना चाहिए.

हाल में कई शादियां बॉलीवुड में हुई हैं तो आप किस जोड़ी को घर में डालना चाहेंगे?

किसी को नहीं. कोई भी ऐसा कठिन गेम शो नहीं खेलेंगा. मैं ऐसे किसी को अंदर भेजूंगा जो जायेगा अकेले और किसी को साथ लेकर आए. जोड़ी वालों को नहीं.

आपकी मां बिग बॉस देखती रही हैं, अब उनकी शो को लेकर क्या राय है?

वो पहले देखती थी अब नहीं देखती हैं. अब वो दूसरे चैनल के शोज देखती हैं.उनको लगता है कि अब बिग बॉस के प्रतियोगी थोड़ा ज़्यादा आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं. उन्होंने बिग बॉस 14 के बाद शो नहीं देखा हैं .वो मुझे राय देती हैं कि इन लोगो को फटकार लगाना ज़रूरी है इसलिए मैं प्रतियोगियों की गलती पर उन्हें अच्छे से बजाता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें