9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मुंबई कोर्ट में शिकायत, द्रौपदी मुर्मू पर किया था विवादित ट्वीट

रामगोपाल वर्मा पर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक ट्वीट करने का आरोप है. उनके खिलाफ मुंबई कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है.

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. एकबार फिर वो मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ शिकायत की गई है. उनपर एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक ट्वीट करने का आरोप है. शिकायतकर्ता सुभाष राजोरा ने राम गोपाल वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है.

राम गोपाल वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

उपनगरीय बांद्रा में 14 जुलाई को शिकायतकर्ता के वकील डी वी सरोज से कहा, सुभाष राजोरा ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 (मानहानि), 504 (जानबूझकर किसी व्यक्ति का अपमान), और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत अपराध के लिए वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

11 अक्टूबर तक के लिए स्थगित

उन्होंने आगे कहा कि, मजिस्ट्रेट ने शिकायत का संज्ञान लेने के लिए मामले को 11 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है. शिकायत में कहा गया है कि राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से “अपमानजनक” बयान दिया था जिससे सोशल मीडिया पर महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची थी. उनके ट्वीट अनुसूचित जाति (एससी) के लोगों का अपमान करने के समान हैं.

जानें क्या पूरा मामला

बता दें कि बीते दिनों रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट किया था कि…अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि कौरव कौन हैं?. उनके इस ट्वीट पर जमकर बवाल मचा. जिसके बाद निर्माता ने स्पष्टीकरण ट्वीट किया. उन्होंने लिखा था, महाभारत में द्रौपदी मेरा पसंदीदा किरदार है, लेकिन चूंकि नाम इतनी दुर्लभ है, इसलिए मैंने केवल संबंधित पात्रों को याद किया. किसी की भावना को आहत करने का बिल्कुल भी कोई इरादा नहीं था.

Also Read: Selfiee: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ इस दिन होगी रिलीज, अभी करना होगा इंतजार
एबिड्स पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज

फिल्म डॉयरेक्टर के इस ट्वीट पर कई भाजपा नेताओं ने भी पुलिस का दरवाजा खटखटाया था. भाजपा नेता गुडूर रेड्डी और टी. नंदेश्वर गौड़ ने भी हैदराबाद के एबिड्स पुलिस स्टेशन में राम गोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आंध्र प्रदेश भाजपा के प्रमुख सोमू वीरराजू ने राम गोपाल वर्मा के ट्वीट की तीखी आलोचना करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें